आबकारी विभाग की कुम्भकर्णी निंद्रा टूटी, 40 हजार की अवैध शराब बरामद की
सागर-
कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त आबकारी के मार्गदर्शन में जिले अंतर्गत समस्त वृत्तों में अवैध शराब की बिक्री पर रोक हेतु विशेष अभियान चलाया गया हैं वृत्तों अंतर्गत विविध स्थानों पर वृत प्रभारी मय स्टाफ , दबिशें दी जाकर कुल- 12 न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। जप्ती की मात्रा – 198 पाव देशी मदिरा, 08 लीटर महुआ निर्मित कच्ची मदिरा एवं 355 किलो महुआ लाहन बरामद किया गया। जिनका अनुमानित मूल्य लगभग 39945 रुपए है।
बता दें लंबे वक्त से सागर आबकारी विभाग विभाग आरोपो के घेरे में है कभी ओवर रेट से दुकानों पर शराब बिकी के आरोप तो कभी दुकानों से इलाको में अवैध शराब की बिक्री की आये दिन ख़बरे चर्चाओं का विषय हैं