शिक्षा विभाग के प्राचार्य तथा बाबू को ₹3000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने किया रंगे हाथ गिरफ्तार

संकुल प्राचार्य तथा बाबू को 3000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार

#Sagar आवेदक- राघवेंद्र प्रसाद तिवारी निवासी मुड़िया सोसायटी के पीछे वार्ड नं 10 बंडा जिला सागर
पद- प्राथमिक शिक्षक शा0 प्रा0 शाला मुडारी खुर्द संकुल केंद्र एक्सीलैंस बंडा जिला सागर

नाम आरोपी- 1. बबलेन्द्र कुमार जैन संकुल प्राचार्य शा0 उच्च माध्यमिक विद्यालय दलपतपुर
2. राजेश कुमार राय बाबू (शिक्षक) संकुल दलपतपुर

रिश्वत राशि:- 2000+3000/-= 5000/- ( पांच हजार रुपये)
विवरण:- आवेदक का स्थानांतरण शा0प्रा0शाला उमरया निहानी से शा0प्रा0शाला मुडारी हुआ है। आवेदक की सर्विस बुक और LPC देने के एवज में संकुल के प्राचार्य और बाबू 5,000/- रु रिश्वत की मांग कर रहे थे। दिनांक 13.03.21 को आरोपीगणों ने आवेदक से बातचीत के दौरान 2000/-रू0 ले लिए थे और 3000/- बाद में लेने का बोला था , जो आरोपी राजेश कुमार राय बाबू को आज दिनांक 17.09.2021को 3000/- की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।
5.घटना स्थल:- कार्यालय शा0उच्च माध्यमिक विद्यालय दलपतपुर जिला सागर ट्रेप कर्ता: निरीक्षक बी0एम0द्विवेदी, निरीक्षक अभिषेक वर्मा विपुस्था सागर।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top