सागर विधानसभा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रधानमंत्री मोदी का जन्म दिवस

सागर विधानसभा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रधानमंत्री मोदी का जन्म दिवस

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=8e1SnxdsP1E[/embedyt]
सागर। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर 17 सितंबर से लेकर 7 अक्टूबर तक सेवा समर्पण के रूप में मनाया जा रहा है ।इसी तारतम्य मैं आज विधायक शैलेंद्र जैन ने शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए उन्होंने सुबह दो स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कराए जिनमें एक नमो उपवन जोकि सर्किट हाउस क्रमांक 1 के बाजू में मनाया गया है इस न मो उपवन में प्रधानमंत्री मोदी जी के 71 वे जन्म दिवस के अवसर पर 71 पौधे रोपे गए हैं जो कि विधायक जैन की मंशा अनुसार आदमकद के हैं, जो 1 वर्ष में ही फल देने लायक हो जाएंगे इन पौधों की पूरी सुरक्षा की गई है और एक सुरक्षित परिसर के अंदर इन्हें रोपा गया है।
इसके पश्चात उन्होंने जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया के साथ दक्षिण वन मंडल कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया और लोगों से इन पौधों के संरक्षण की अपील की इस अवसर पर वन संरक्षक अमित दुबे वन मंडल अधिकारी नवीन गर्ग उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त आज नगर के तीनों मंडलों में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अवसर पर सुंदरकांड पाठ, वृद्ध आश्रम में वृद्धजनों को भोजन,आवश्यक सामग्री का वितरण एवं हवन पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिनमें विधायक शैलेंद्र जैन ने अपनी उपस्थिति देकर सहभागिता निभाई इसके अतिरिक्त शहर में मोतीलाल नेहरू स्कूल टीकाकरण केंद्र एवं सेन समाज धर्मशाला विजय टॉकीज टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया और जो लोग वैक्सीन लगवा रहे थे उनका स्वागत किया उन पर पुष्प वर्षा की गई ।पंडित मोतीलाल नेहरू विद्यालय केंद्र पर कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्म दिवस का केक भी काटा गया।उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरुष का जन्म दिवस है उन्होंने वैश्विक स्तर पर भारत को पहचान दिलाई है आज बड़े बड़े देश भी भारत के सामने नतमस्तक हैं जो भारत पहले काफी पिछड़ा हुआ था वह आज अग्रिम पंक्ति में है और उसकी बात को पूरी दुनिया वजन के साथ स्वीकार करती है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top