भोपाल की ओर से सागर की ओर आने वाले मार्ग पर बने डिवाईडरों पर पौधे लगेंगे एवं मोतीनगर तिगड्डा का सौन्दर्यीकरण होगा- निगमायुक्त
सागर–
भोपाल की ओर से सागर में प्रवेश करने पर बम्होरी तिराहा तक बने रोड़ के डिवाइडरों पर गमले रखकर उनमें पौधे लगाये जायेगें तथा रोड के दोनों ओर रिफ्लेक्टर लगाये जायेगे ताकि सुदंरता के साथ वाहन चालकों को भी रात्रि में वाहन चलाने में सुविधा हो इसके साथ ही मोतीनगर चौराहा स्थित स्थित लक्ष्मीबाई जी प्रतिमा स्थल पर सौन्दर्यीकरण किया जायेगा।
इस कार्य हेतु नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिवार ने स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ.श्री राहुलसिंह, प्र.कार्यपालन यंत्री श्री सुधीर मिश्रा के साथ निरीक्षण किया और रोड़ के डिवाईरों पर लगी रेलिंग के बीच-बीच में बने रिक्त स्थानों में सीमेंट के सामने गमले रखकर उनमें 5-6 फुट के पौधे लगवाने के निर्देश दिये ताकि सड़क का यातायात भी प्रभावित ना हो और सड़क का सौन्दर्यीकरण भी हो इस प्रकार रोड के दोनों ओर किनारे रिफ्लेक्टर लाईट भी लगायी जायेगी ताकि रात्रि में भी रोड दिखे।
तत्पश्चात् निगमायुक्त ने मोतीनगर चौराहे की समस्त झाड़ियों को साफ कर यहॉ फब्बारा लगााया जाये तथा बीच में पौधा रोपड़ किया जाये ताकि चौराहा सुंदर दिखे साथ ही चौराहे के आसपास कोई हाथ ठेला वाला स्थायी खड़े होकर सामग्री ना बेचे बल्कि घूम-घूम कर अपना व्यवसाय करें अन्यथा ऐसा ना करने वालों के खिलाफ अतिक्रमण दस्ते की कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
निगमायुक्त श्री आर.पी.अहिरवार ने स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ.श्री राहुलसिंह एवं प्र.कार्यपालन यंत्री श्री सुधीर मिश्रा के साथ नरयावली नाका मुक्तिधाम पहुॅचकर पिछले माह मियावाकी पद्वति से कराये गये वृक्षारोपण का निरीक्षण किया और शेष बची जगह में भी वृक्षारोपण करने के निर्देश दिये। उन्होेने निर्देश दिये कि पौधों के बीच में उग आयी खरपतवार की सफाई की जा रही है, उसके पश्चात् पौधों की गुड़ाई कर खाद डाली जाये ताकि उनकी वृद्वि में तेजी आये ।
जनंसपर्क प्रभारी
नगर पालिक निगम सागर