पोषण माह के अंतर्गत आयुष अस्पताल में किया गया पौधा रोपण
सागर-
पोषण माह अंतर्गत हरित्की, आमला, गिलोय के पौधों का पौधारोपण किया गया। महिला बाल विकास की शहरी परियोजना अधिकारी मती सोनम नामदेव ने बताया कि शासन के निर्देश पर पोषण माह आयोजित किया जा रहा है जिसके तहत मंगलवार को जिला आयुष अस्पताल प्रांगण में पौधारोपण किया गया।
मती नामदेव ने बताया कि आयुष विभाग के डॉ जोगेंद्र सिंह एवं अन्य चिकित्सक , सुपरवाइजर एवं आयुष विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।