पीडीएस दुकानें प्रतिदिन पारदर्शिता के साथ करें राशन वितरण -संयुक्त कलेक्टर मती त्रिपाठी
अन्न उत्सव कार्यक्रम संपन्न
सागर-
जिले में संचालित समस्त पीडीएस दुकान में प्रतिदिन पारदर्शिता रखते हुए राशन वितरण करें एवं प्रत्येक पीडीएस की दुकानों पर दुकान खुलने एवं बंद होने का समय का बोर्ड भी मुख्य द्वार पर लगाया जाए। उक्त निर्देश संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी जिला खाद्य अधिकारी मती सपना त्रिपाठी ने अन्न उत्सव कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर जिले की विभिन्न पीडीएस दुकानों के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान दिए।
संयुक्त कलेक्टर एवं जिला खाद्य अधिकारी मती त्रिपाठी ने निर्देश दिए कि समस्त शासकीय उचित मूल्य की दुकानें प्रतिदिन समय से खुले और समय पर बंद हो एवं पूरी पारदर्शिता के साथ राशन का वितरण किया जावे।
उन्होंने कहा कि तोल काटो का भी नापतौल विभाग द्वारा परीक्षण कराया जावे । मती त्रिपाठी ने अन्न उत्सव कार्यक्रम के दौरान विभिन्न उचित मूल्य की राशन दुकानों का निरीक्षण किया एवं राशन दुकानों पर उपस्थित हितग्राहियों से चर्चा भी की। मती त्रिपाठी ने बताया कि अन्न उत्सव योजना गरीब परिवारों के लिए जीवन यापन के लिए सहायक सिद्ध होगा।
मती त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण राशन वितरण अन्न उत्सव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गरीब परिवारों के लिए अन्न उत्सव योजना प्रारंभ की है। इस योजना से गरीब परिवारों को सहायता मिलेगी। इस योजना के माध्यम से संपूर्ण जिले में राशन दुकानों के माध्यम से पात्रता पर्ची प्राप्त हितग्राहियों को 10 किलो राशन थेले में प्रदान किया गया है।
संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी जिला खाद्य अधिकारी मती त्रिपाठी ने बताया कि इस योजना से जिले की 425000 से अधिक पात्रता धारी परिवार लाभान्वित हो रहे हैं जिनको जिले की 914 राशन दुकानों के माध्यम से 10 किलो राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से हमारे जिले के समस्त व्यक्ति लाभान्वित हो, यह मेरा प्रयास है। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के द्वारा संबंधित पात्र हितग्राहियों को 10 किलो के राशन के थैले प्रदान किए गए।