युवाओ के फिटनेस कैम्प में पहुँचे निगमायुक्त स्वच्छता और टीकाकरण की दिलाई शपथ

युवाओ के फिटनेस कैम्प में पहुँचे निगमायुक्त स्वच्छता और टीकाकरण की दिलाई शपथ

सागर! रविवार शाम 4 बजे बड़ा बाजार स्थित बी.एस. जैन धर्मशाला में 1 सितंबर से चल रहे फिटनेस कैम्प जिसमें जुम्बा डांस एवम गरबा अभ्यास 26 दिनो से युवतियों, महिलाओं को इम्युनिटी बढ़ाने ,सेहत बनाने का प्रयास जारी हैं!
ओशन बीट एवम सिंहस्थ परिवार द्वारा स्वच्छता व हरियाली के लिए लंबे समय से काम जारी हैं जिसकी सराहना निगमायुक्त आर.पी.अहिरवार द्वारा समय-समय पर की जाती रही हैं!इसी कड़ी में युवतियों व गृहणियों को स्वछता व वैक्सीनेशन की शपथ दिलवाने हेतु निगमायुक्त खुद फिटनेस कैम्प पहुँचें जहाँ स्कूली छात्राओ व गृहणियों ने अपनी उत्सुकता को दूर करने के उद्देश्य से स्वछता सम्बन्धी सवाल किए जिनका जबाब निगमायुक्त द्वारा दिये गये! युवतियों द्वारा स्वछता सम्बन्धी पोस्टर्स , पेंटिंग निगमायुक्त को भेंट की गई! वहीं ओशन बीट के संचालक लकी सराफ एवं विक्की सराफ ,श्री मति अंजना सराफ द्वारा पौधा उपहार स्वरूप दिया गया! स्वच्छता सम्बंधित यह
शैक्षणिक कार्यशाला काफी कारगर सिद्ध हुई दरअसल
एकदम अनोखे अंदाज में यह युवावर्ग को स्वछता व स्वास्थ्य से जोड़ने के लिए प्रभावी साबित हुई इसकी सराहना लोगो द्वारा की जा रही हैं! जहाँ एक ओर निगमायुक्त ने स्वछता अभियान में आ रही चुनोतियों को भी साझा कर लोगो से उनके सुझाव मांगे तो वहीं दूसरी ओर सफाईकर्मियों के कार्यो की सराहना कर जनता से आवश्यक सहयोग की अपील की! प्रकृति प्रेमी महेश तिवारी ने मंच संचालन एवं स्वछता व टीकाकरण की सभी को शपथ दिलाई!
आज के इस आयोजन में यामिनी सराफ,आर्यमन केशरवानी, नंदिनी, रोटेरियन अभिषेक जैन,रोटेरियन श्यांक सराफ, बारिज तिवारी,अनुराग पराशर,यामिनी सराफ एवम 5 दर्जन युवक व युवतियां मौजूद रही।

खबर भेजे वाट्सप पर -9302303212

Scroll to Top