MP: पूनम हत्याकांड को लेकर युवक कांग्रेस ने दूल्हा देव गली से मोतीनगर चौराहे तक निकाला शांति पूर्वक कैडिल मार्च

0
31

पूनम हत्याकांड को लेकर युवक कांग्रेस ने दूल्हा देव गली से मोतीनगर चौराहे तक निकाला शांति पूर्वक कैडिल मार्च

सागर। विगत दिवस सुभाष नगर में पूनम केशरवानी की आरोपी रोहित राजपूत द्वारा एक तरफा प्यार के चलते गोली मारकर हत्या कर दी गई थी इसके बाद आरोपी फरार हो गया था जो कि अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है इस घटना के विरोध में सोमवार को साग़र युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने युवक कांग्रेस के नेतृत्व में शांति पूर्वक कैडिल मार्च निकाला इसके पूर्व काफी ज्यादा संख्या में कार्यकर्ता कैडिल मार्च की शक्ल में इकट्ठा होकर मोतीनगर पहुंचे इस दौरान कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश देखने को मिला कार्यकर्ताओं ने शिवराज सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सागर युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल चौबे ने कहा कि मध्य प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज ही नहीं है ऐसा कोई दिन नहीं जाता जिस दिन हमारे प्रदेश की बेटियों पर अत्याचार हमले या उनके साथ छेड़छाड़ की घटनाएं रेप की घटनाएं ना होती हो एक तरफ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने आप को प्रदेश के नौजवान और बालिकाओं को अपना भांजा -भांजी बताते हैं और अपने आप को मामा बताते हैं यह कैसा मामा है जिसके भांजे और भांजियों पर प्रतिदिन अलग-अलग रूप से हमले होते हैं और मामा चुप बैठे हैं। विगत दिवस सागर में सुभाष नगर में घटित हुई घटना जिसमें आरोपी ने मृतका के भाई एवं मां के सामने ही गोली मारकर उसकी हत्या कर दी इससे प्रतीत होता है की अपराधियों के अंदर प्रशासन का कितना खौफ है शिवराज सरकार अगर प्रदेश की बेटियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी नहीं ले सकती तो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए एवं अगर इस प्रकार की घटनाएं दोबारा सागर या मध्य प्रदेश में होती हैं तो हम चुप नहीं बैठेंगे और हम मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के निवास का घेराव करेंगे। इस दौरान विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल रहने वालों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोवर्धन रैकवार,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल चौबे,ब्लॉक अध्यक्ष बंटी कोरी,नगर उपाध्यक्ष कन्नू तरूण कोरी,दीपक ठाकुर ,Nsui जिला सचिव गौरव घोषी,नरेश वाल्मीकि,भानू विश्वकर्मा,अंकित जैन, लक्ष्मन पटेल, पंकज बंसल,सत्यम व्यास,आशु सेन,राज कोरी, धीरज वाल्मीकि,आशीष साहू,प्रिंस राजपूत, देव दीक्षित, चमन विश्वकर्मा, संकेत सोनी,आयुष कोरी,राजा शर्मा,रजित सेन,मोहम्मद फैजान,छोटा कोरी कपिल प्रजापति,पम्मा ठाकुर,अभिषेक प्रजापति,विशाल कोरी, अनिकेत सोनी, आदित्य नामदेव,हषर्वर्धन सिंह कुनाल बंसल विकास बंसल, शुभम श्रीवास,छोटा बोहत,आकाश, रजित ठाकुर,एवं आदि अनेक युवक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

गजेंद्र ठाकुर✍️-9302303212

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here