सागर में एक तरफा प्यार में युवती की हत्या 4 महीने पहले हाथ की नस काट दी थी, कॉलेज से घर पहुंची छात्रा को बदमाश घसीटकर ले गया माँ भाई बचाने पहुचे तो गोली मारकर फरार हो गया
मामला मोतीनगर थाना अन्तर्ग सुभाष का जहाँ युवती पूनम केसरवानी की दिन दहाड़े हत्या कर दी गयी
बताया जा रहा हैं आरोपी रोहित ठाकुर ने दिया वारदात को अंजाम दिया आरोपी रोहित ने एक तरफा प्यार में युवती की गोली मार कर हत्या कर दी युवती कॉलेज से घर पहुंची ही थी कि बदमाश युवक भी पहुंच गया और उसे घसीटकर दूर तक ले गया युवती की मां और भाई बचाने आए तो युवक ने युवती को पेट में गोली मार दी और भाग निकला युवती की मौके पर ही मौत हो गई युवक ने चार महीने पहले भी युवती की हाथ की नस काटकर जान लेने की कोशिश की थी
युवती पूनम पिता मनीष केशरवानी (21) गुरुवार दोपहर अपने भाई के साथ कॉलेज से घर लौटी थी उसी समय पड़ोस में रहने वाला रोहित ठाकुर आया और युवती को पकड़ लिया उसे घसीटते हुए ले गया उसने युवती की पिटाई शुरू कर दी इसी बीच युवती के माँ भाई बीच बचाव करने गए तो आरोपी ने पूनम के पेट में गोली मार दी और मौके से फरार हो गया
पुलिस को मौके पर दो जिंदा कारतूस और पिस्टल बरामद हुई है आईजी अनिल शर्मा और एसपी अतुल सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली वही आरोपी रोहित के घर नगर निगम की टीम पहुंची और आरोपी के घर पर अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई की गयी ।