तबादला हो चुके उपजेल अधीक्षक के पति का वर्दी में फर्जी ID कार्ड आया सामने, अवैध बसूली की आशंका
सागार। खुरई उपजेल में पदस्थ रह चुकी और हालही में स्थानांतरित हुई उपजेल अधीक्षक श्वेता मीना के पति का एक फर्जी ID कार्ड सामने आया है जिससे नया बखेड़ा खड़ा हो गया हैं बता दें भाजपा के कद्दावर नेता और मंत्री भूपेन्द्र सिंह का विधानसभा क्षेत्र हैं यह, अपनी पोस्टिंग के दौरान विवादों में सुर्खियां बटोर चुकी उपजेल अधीक्षक श्वेता मीना अब उनके पति का यह फर्जी ID कार्ड सामने आया हैं जिसमें उनके पति वर्दी पहिने दिखाई दें रहे हैं और जेल अधीक्षक की सील ठप्पा लगा हुआ हैं साथ ही उपजेल अधीक्षक के कथित साइन भी नजर आ रहे हैं फर्जी कार्ड पर
चर्चा हैं कि इस फर्जी ID के सहारे क्षेत्र में अवैध वसूली और टोल नाकों से उगाही होती रही हैं साथ ही अन्य मामलों में इस फर्जी ID कार्ड का लाभ उठाया गया हैं ! इससे पहले कृष्णा मीना पर जेल के अंदर बंदियों को धमकाने और मारपीट के आरोप भी लगे थे
इनका कहना हैं- श्वेता मीना उपजेल अधीक्षक खुरई (सागर) तत्कालीन
मेरे द्वारा कोई कार्ड नही जारी किया गया हैं और ना ही मेरे हस्ताक्षर हैं उसपर कार्ड जारी हुआ हैं 10 अक्टूबर 19 में जबकि खुरई में मेरी पोस्टिग 5 मार्च 20 की हैं ID कार्ड में अलग अलग स्याही का उपयोग हुआ प्रतीत हो रहा है साथ ही एडिटिंग की बात से इनकार नही किया जा सकता
बहरहाल मेडम ने सारा दोष अपने अधीनस्थ स्टाफ पर मढ़ दिया हैं खबर हैं कि स्टाफ बेहद परेसान हैं कार्ड बाहर आने की बात जन चर्चाओं में हैं वही यह बेहद गभीर मामला हैं केंद्रीय जेल से वरिष्ठ अधिकारियों ने हालही में यहां विजिट की थी और तमाम अन्य खामियों पर स्थानीय अधिकारियों को फटकार लगाई थी
खुरई SDM मनोज चौरसिया का कहना हैं पूर्व उपजेल अधीक्षक श्वेता मीना के पति का एक फर्जी ID कार्ड सामने आया हैं इसपर गभीरता से जांच करूंगा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी
ऐसा माना जाता हैं फर्जी ID जन चर्चाओं में आने के बाद इससे पीड़ित लोग भी जल्द सामने आकर बयान देंगे और हकीकत सामने आएगी
बहरहाल यह मामला मप्र के सागर जिले की खुरई में स्थित उपजेल से जुड़ा हैं जो राजनैतिक गलियारों में तेज गूंज सकता हैं
गजेंद्र ठाकुर की रिपोर्ट✍️- 9302303212