विधायक जैन एवं कलेक्टर सिंह ने जिला चिकित्सालय के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
सागर-
कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए मध्य प्रदेश शासन के निर्देश पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए तैयार किए जा रहे बच्चा वार्ड ,आईसीयू ,पीआईसीयू ,ऑक्सीजन प्लांट एवं अन्य निर्माण कार्यों का विधायक शैलेंद्र जैन एवं कलेक्टर दीपक सिंह ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान शैलेश केशरवानी नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ फ्री राहुल सिंह राजपूत ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बौद्ध, सिविल सर्जन डॉक्टर ज्योति चौहान ,आदि मौजूद थे।
निरीक्षण के दौरान विधायक जैन ने कहा कि शासन की गाइड लाइन के अनुसार समस्त कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करें उन्होंने कहा कि संभावित तीसरी लहर को देखते हुए तैयार किए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट एवं बच्चा वार्ड ,पीआईसीयू ,आईसीयू के पलँग तक ऑक्सीजन पाइपलाइन के माध्यम से ऑक्सीजन सप्लाई का कार्य भी शीघ्र पूर्ण करें ।जिससे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इसी माह लोकार्पण किया जा सके ।
कलेक्टर सिंह ने कहा कि जिला चिकित्सालय में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति में तेजी लाई जाए जिससे 15 सितंबर से पहले ऑक्सीजन प्लांट सहित समस्त कार्यों का लोकार्पण मुख्यमंत्री चौहान द्वारा कराया जा सकेगा ।
कलेक्टर सिंह ने ऑक्सीजन प्लांट के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि ऑक्सीजन प्लांट से संबंधित सभी कार्य पूरी सावधानी पूर्वक किए जाएं ,जिससे भविष्य में कोई भी असुविधा का सामना ना करना पड़े.।