पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर नगर में अनेक आयोजन, विधायक शैलेंद्र जैन ने बढ़चढ़ कर भाग लिया

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर विधायक शैलेंद्र जैन ने अनेकों कार्यक्रमों में लिया हिस्सा
सागर। एकात्म मानववाद के प्रणेता जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की 105 वी जन्म जयंती के अवसर पर सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने डॉ हरिसिंह गौर मंडल के तत्वाधान में बस स्टैंड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। एवं उनके जीवन से संबंधित संस्मरण कार्यकर्ताओं के साथ साझा किए, इसके बाद उन्होंने वृद्ध आश्रम पहुंचकर भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर मंडल के तत्वाधान में वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया उन्हें आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराएं एवं उन्हें आवश्यक सामग्री एवं चिकित्सकों से आग्रह किया कि सप्ताह में एक बार इनका पूरा स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए। इसके बाद जन अभियान परिषद द्वारा आयोजित एकात्म मानववाद विषय पर संभाग स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें विधायक शैलेंद्र जैन मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए और उन्होंने जन अभियान परिषद के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और एकात्म मानववाद के विषय पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि एकात्म मानववाद एक आत्मा हो ऊंच-नीच का भाव खत्म हो, उन्होंने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म से ही विलक्षण प्रतिभा के धनी रहे हैं उनके मां-बाप का बचपन में ही देहांत हो गया था तब वह अपने रिश्तेदार के यहां रहकर अपनी शिक्षा दीक्षा पूर्ण की काफी संसाधनों के अभाव में भी उन्होंने अच्छे परिणाम प्रस्तुत किए इसके फलस्वरूप उन्हें मेधावी विद्यार्थी छात्रवृत्ति प्रदान की गई जो उनकी सफलता की पर्याय थी इसके बाद उनका चयन सिविल सर्विसेज में हो गया इस पर उनका परिवार काफी हर्षित हुआ परंतु उन्होंने एक रात को अपना घर छोड़ दिया और एक पत्र परिजनों के नाम छोड़ा जिसमें उन्होंने उल्लेख किया कि जिस तरह से आपने मुझे अपने पुत्र वत माना है और हर कदम पर मेरा सहयोग किया है इस नाते आपका अधिकार है कि मेरा नौकरी लग जाने पर आप खुश हो परंतु मेरे जीवन का लक्ष्य कुछ और है और मैं उस दिशा में कार्य करना चाहता हूं इसके लिए मैं आप सभी से क्षमा चाहता हूं।
इस तरह के विचार रखने वाले एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय थे। इसके बाद विधायक शैलेंद्र जैन शास्त्री वार्ड में कार्यकर्ताओं के साथ दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर भारत माता की आरती की और उन्हें नमन किया ।
इस अवसर पर श्याम तिवारी मनीष चौबे रितेश मिश्रा जगन्नाथ गुरैया लक्ष्मण सिंह प्रासुक जैन रामेश्वर यादव यश अग्रवाल वृंदावन अहिरवार कुलदीप खटीक नितिन सोनी चेतराम अहिरवार शरद मोहन दुबे जय पांडे राकेश लारिया मेघा दुबे संध्या भार्गव सुषमा यादव प्रमिला मौर्य उपस्थित रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top