सागर में कोरोना संक्रमण की दर को शून्य करने में महिला बाल विकास का सहयोग सराहनीय : विधायक श्री जैन
महिला बाल विकास विभाग समाज के लिए आदर्श जिला : पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सिंह
कार्य योजना बनाकर शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराएं- जिला पंचायत सीईओ श्री सिंघल
सागर / सागर सहित मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर को शून्य करने में महिला बाल विकास का कार्य अत्यंत सराहनीय है, उक्त विचार सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर जन कल्याणकारी और सुराज अभियान के तहत मातृ वंदना योजना के हितग्राहियों की राशि एवं लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में व्यक्त किए ।
इस अवसर पर जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती दिव्या अशोक सिंह ,उपाध्यक्ष श्रीमती तृप्ति बाबू सिंह ,श्रीमती आशा सिंह ,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकार क्षितिज सिंघल ,महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती रचना बुधौलिया ,सहायक महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती सोनम नामदेव सहित अन्य अधिकारी एवं हितग्राही मौजूद थे।
कार्यक्रम में विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि सागर सहित मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर को शून्य करने में महिला बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं अधिकारियों का सहयोग सराहनीय है और आज उन्हीं के सहयोग से कोरोना संक्रमण की दर 0% पर आई है।
उन्होंने कहा कि मैं महिला बाल विकास की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका ओके वेतन एवं अन्य मांगों के समर्थन में हूं और शीघ्र ही मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से बात करके आप लोगों की लंबित मांगों पर चर्चा करूंगा विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि महिला बाल विकास विभाग समाज के लिए एक आदर्श के रूप में कार्य कर रही है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दिव्या अशोक सिंह ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं द्वारा जो कार्य किया जा रहा है वह अत्यंत सराहनीय है उन्होंने कोरोना संक्रमण के समय घर पर ना बैठ कर पूरे समय जो कार्य किया है उसकी पूरी देश एवं प्रदेश में सराहना हो रही है
इस अवसर पर जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती तृप्ति बाबू सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्षितिज सिंघल ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा जो सराहनीय कार्य किया है जिसमें सर्वे के माध्यम से टेस्ट इन आइसोलेशन दवा वितरण वैक्सीनेशन का कार्य किया है वह अद्भुत है उन्होंने कहा कि महिला बाल विकास विभाग के द्वारा शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने की विस्तृत कार्य योजना बनाएं जिससे 26 तारीख के पूर्व जिले को शत-प्रतिशत किया जा सके श्री सिंघल ने कहा कि महिला बाल विकास विभाग द्वारा ही गर्भवती माताओं का वैक्सीनेशन कराने के लिए भी प्रयास किए जाएं जिससे समस्त गर्भवती माताओं का भी शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराया जा सके
उन्होंने कहा कि 27 सितंबर को आयोजित होने वाला वैक्सीनेशन महा अभियान में भी महिला बाल विकास विभाग अपनी महती भूमिका को निभाते हुए वैक्सीनेशन कराएं इस अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा हितग्राहियों को चेक एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा द्वारा कन्या पूजन का कार्यक्रम भी किया गया । कार्यक्रम का संचालन सुधीरा श्रीवास्तव ने किया ।