नौकरी का लालच देकर नाबालिग को गलत काम में धकेला मामला दर्ज
सागर। मामला भोपाल की नाबालिग से जुड़ा है जिसको बीना की महिला ने घर में रखा और नौकरी का लालच देकर उससे गलत काम कराया बीना पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र में भोपाल की नाबालिग को लाकर नौकरी का लालच देकर गलत काम कराने का मामला सामने आया है, नाबालिग के परिवार वालों की शिकायत पर पुलिस ने नाबालिग को दस्तयाब कर लिया है, वहीं आरोपी महिला समेत अन्य के खिलाफ मानव तस्करी, दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
भोपाल के बजरिया थाना क्षेत्र की रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग करीब 15 दिन पहले बीना आई थी जहां बीना निवासी आरती सोनकर नाबालिग को नौकरी दिलाने का लालच देकर साथ ले गई नाबालिग को अपने साथ रखा इसी दौरान आरोपी महिला ने नाबालिग को देह व्यापार में धकेल दिया उसके द्वारा लगातार गलत काम कराया गया, इसी बीच परिवार वालों ने नाबालिग की तलाश शुरू की भोपाल के बजरिया थाने में शिकायत दर्ज कराई जांच के दौरान नाबालिग के बीना में होने की सूचना मिली खबर मिलते ही परिवार वाले बीना पहुचे
शिकायत पर सागर की बीना में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग को दस्तयाब किया और आरती सोनकर को गिरफ्तार कर लिया पुलिस की पूछताछ में नाबालिग ने आप बीती बताई शिकायत पर पुलिस ने आरती सोनकर और अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है वहीं आरोपी आरती से पूछताछ की जा रही है
पूछताछ में अन्य आरोपियों की की पड़ताल में लगी पुलिस, टीआई कलम सिंह ने बताया कि नौकरी दिलाने का लालच देकर नाबालिग से दवाब बना कर गलत काम कराया जा रहा था नाबालिग भोपाल की रहने वाली है शिकायत पर मामले में आरोपी आरती और अन्य के खिलाफ मानव तस्करी, दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया हैं, आगे की जांच में नाबालिग के साथ गलत काम करने वालों की की पड़ताल की जा रही हैं.