पूनम हत्याकांड के खुलासे को लेकर शिवसेना ने पुलिस अधीक्षक का किया सम्मान
सागर। बहुचार्जित पूनम केशरवानी की गोली मारकर हत्या कर देने वाले आरोपी क़ो पुलिस द्वारा तत्परता से उत्तर प्रदेश के मेरठ से गिरफ्तार करने की सराहना करते हुए शिवसैनिकों ने आज पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचकर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा को पुष्पगुच्छ शाल पहनाकर सम्मान किया, शिवसेना उप राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह जी ने बड़े से बडे गम्भीर अपराधो के आरोपियो पर ठोस कार्यवाही के साथ शहर की जनता क़ो राहत प्रदान की है साथ ही शहर जिले में पुलिस अमले को कसा हैं अब अनुशासन दिखाई देने लगा हैं साथ ही साथ ही अपराधी तत्वों में पुलिस का भय बड़ा हैं बात करते हैं एक सिरफिरे आशिक रोहित राजपूत की जिसने पूनम हत्याकांड को अंजाम दिया था मामला मोतीनगर थाना अंतर्गत पगॉरा क्षेत्र का था लंबे वक्त से मोतीनगर क्षेत्र से अपराध में बढ़ोत्तरी देखते हुए साथ ही बढ़ते जनाक्रोश के चलते सबसे पहले मोतीनगर टीआई को हटाया, नवागत टीआई नवल आर्य को भेजा गया वहीँ हत्यारा रोहित भी अब गिरफ्तार हो चुका हैं बता दें आरोपी रोहित राजपूत को राज्य से पकड़ने क़ा साहसिक कार्य किया पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम ने जिसके चलते जनमानस में पुलिस के प्रति सम्मान बढ़ा हैं
सम्मान करने वालो में शिवसेना जिला प्रमुख दीपक सिंह लोधी युवा ब्राह्मण समाज अध्यक्ष पं.भरत तिवारी विकास यादव अमन ठाकुर मुकेश सैनी संदीप तिवारी राहुल शर्मा राहुल बट्ट सहित शिवसैनिक उपस्थित थे
गजेंद्र ठाकुर-9302303212