कर संग्राह( टेक्स कलेक्टर) अपने वार्ड के बकाया करदाताओं से संपर्क कर कर भरवाएं- निगम आयुक्त

0
28

निगमाुयक्त ने बकाया करों की वसूली बढ़ाने के दिये निर्देश
सागर। नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने समस्त कर संग्राहकों की बैठक लेकर बकाया करों की वसूली बढ़ाने के निर्देश दिये है इसके लिये उन्होंने कर संग्राहकों से अपने वार्ड के बकाया करदाताओं से संपर्क करने और उन्हें बकाया करों को जमा करने हेतु प्रेरित करने को कहा है।
बैठक में उन्होने समस्त कर संग्राहकों से अन्य शासकीय कामों के साथ-साथ निगम के बकाया करों की वसूली पर भी पूरा ध्यान देने के निर्देश दिये है ताकि निगम की आय में बढ़ोत्तरी हो, इसके अलावा उन्होने कहा कि सागर नगर में अभी तक 87 प्रतिशत वैक्सीनेशन हो चुका है, शेष बचे 13 प्रतिशत नागरिक जिनको वैक्सीनेशन नहीं लगी है उनकों चिन्हित कर बनायी गई वार्डवार सूची उपलब्ध कराने को भी कहा है, ताकि उनको भी शीघ्र वैक्सीनेशन लगाकर शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकें। इसके अलावा करसंग्राहक अपने वार्ड के सफाई दरोगा के साथ वार्ड में भ्रमण करें और इस दौरान जो वार्ड में गंदगी करते पाया जाये, अमानक पॉलीथीन का उपयोग करते पाया जाये तो उसके विरूद्व चालानी कार्यवाही करें साथ ही वार्ड में अनाधिकृत रूप से बनने वाले मकानों, अवैध रूप से किये जा रहे अतिक्रमणों आदि की भी जानकारी विभाग को दें ताकि समय पर ऐसे स्थानों पर कार्यवाही की जा सकें।
बैठक में राजस्व अधिकारी श्री बृजेश तिवारी, समस्त राजस्व निरीक्षक एवं समस्त करसंग्राहक सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here