गढ़पहरा धामोनी मार्ग आवागमन हेतु हुआ प्रारंभ
सागर –
गढ़पहरा से धामोनी जाने वाले सड़क मार्ग पर गत रात्रि तेज बारिश होने के कारण भोजपुरा पहाड़ी धसकने से मार्ग अवरुद्ध हो गया था ।कलेक्टर से दीपक आर्य को सूचना प्राप्त होते ही उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया ।
कलेक्टर आर्य के निर्देश पर एमपी एमपीआरडीसी के अधिकारियों एवं एवं अन्य अधिकारियों द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए गढ़पहरा धामोनी मार्ग जोकि पहाड़ी दसकने से अवरुद्ध हो गया था उसको साफ करा कर आवागमन हेतु चालू कराया गया। –