नगर के विभिन्न वार्डो में मच्छरों से उत्पन्न होने वाली बीमारियों की रोकथाम हेतु वार्डवार कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव एवं फागिंग का कार्य निरंतर जारी
सागर-
नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने वर्षा ऋतु को देखते हुये मच्छरों से होने वाली बीमारियों की रोकथाम की हेतुं नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत सभी वार्डो में कीटनाषक दवाईयॉ छिड़काव एवं फागिंग कराने एवं जहॉ-जहॉ नालियों में गंदा पानी एकत्रित है उस पानी की निकासी की व्यवस्था कर उसमें कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव कराने एवं पोखरों एवं नालियों में आयल का छिड़काव किया जा रहा है ताकि मच्छर उत्पन्न ना हो।
इस हेतु सहायक आयुक्त एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजेशसिंह राजपूत के मागदर्शन में 28 अगस्त से प्रारंभ किये गये इस छिड़काव कार्यक्रम के अंतर्गत अभी तक विभिन्न वार्डो में फागिंग मशीन से मच्छर मार धंुआ, कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव एवं जिन स्थानों पर पानी एकत्रित है उस पानी की निकासी एवं नालियों में आयल भी डाला जा रहा है जिससे मच्छर ना पनप पाये। 1 अक्टूबर 2021 तक चलने वाले इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न वार्डो में कार्य किये जा चुके है तथा शेष वार्डो में क्रमानुसार वार्डो में अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें अभी तक 8 वार्डो में कीटनाशक दवाईयोें एवं फागिंग करायी जा चुकी है तथा 9 सितम्बर कृष्णगंज एवं रविषंकर, 10 सितम्बर शनिचरी एवं नरयावली, 11 सितम्बर परकोटा एवं मोहननगर, 13 सितम्बर लाजपतपुरा एवं राजवीनगर, 14 सितम्बर शुक्रवारी एवं विवेकानंद , 16 सितम्बर महार्षि दयानंद एवं संतकबीर वार्ड, 17 सितम्बर तिलकगंज एवं केषवगंज, 18 सितम्बर भगवानगंज एवं सूबेदार, 20 सितम्बर विठ्ठलनगर एवं चकराघाट, 21 सितम्बर गुरूगोविंदसिंह एवं बारियाघाट, 23 सितम्बर सुभाषनगर एवं लक्ष्मीपुरा, 24 सितम्बर तुलसीनगर एवं पुरव्याउ, 25 सितम्बर शास्त्री एवं काकागंज, 27 सितम्बर संतकवरराम एवं पंतनगर, 28 सितम्बर संतरविदास एवं तिली , 30 सितम्बर भगतसिंह एवं बाघराज तथा 01 अक्टूबर बल्लभनगर एवं अम्बेडकर वार्ड होगा।
इसके अलावा वार्डो में की जाने वाली प्रतिदिन की जाने वाली नियमित सफाई के दौरान भी वार्डो की नालियों को साफ किया जा रहा है तथा उनमें ऑयल डाला जा रहा है एवं कीटनाशक दवाईयों के छिड़काव के साथ-साथ जिन स्थानों पर मच्छर पनपने की आशंका पायी जाती है तो उस स्थान पर भी कीटनाशक दवाईयांे का छिड़काव एवं आयॅल डाला जा रहा है साथ ही नागरिकों को भी समझाईस दी जा रही है।
इस दौरान नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने घरों में पनपने वाले मच्छरों की रोकथाम हेतु नागरिकों से अपील की है कि घर में रखे कूलर में पानी अनावश्यक भरा ना रखें इसी प्रकार घर में यदि कोई अनुपयोगी सामग्री रखी है जिनमें मच्छर पनपने की संभावना रहती है उसे अलग कर दें। जिससे मच्छर उत्पन्न ना हो सकें।