परसोरिया उचित मूल्य की दुकान पर मिल रही शिकायतो की जाँच करने पहुँची फुड इन्स्पेक्टर सुश्री नियुक्ति
सागर- परसोरिया- खाद्य विभाग द्वारा परसोरिया राशन दुकान की ग्रामीणों से लगातार मिल रही शिकायतो पर परसोरिया उचित मूल्य की दुकान पर जाँच करने पहुँची फुड इन्स्पेक्टर सुश्री नियुक्ति को ग्रामीणों ने राशन न मिलने की शिकायत की वही सुश्री नियुक्ति द्वारा ग्रामीणो के बयान दर्ज कर उच्च अधिकारियो को प्रेषित कर राशन दुकान सचांलक पर कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया।वही उचित मूल्य दुकान नीरज दुबे के नाम से आवंटित है और सहायक अशुंल सोनी दुकान का सचालन करता है।वही राशन दुकान न तो समय से खुलती है अौर न ही कुछ लोगो को राशन मिलता है।वही लगभग एक बर्ष से लोगों को केरोसिन नही मिला है।जिसकी जाँच कर कार्यवाही की बात फुडइन्पेक्टर सुश्री नियुक्ति द्वारा कही गई।वही ग्रामीणो ने ओराप लगाया है राशन दुकान परसोरिया में लगातार भ्रष्टाचार एवं राशन की हेरा फेरी की जा रही है हितग्राहियों को फ्री बाला गेंहू नही दिया जा रहा है और न ही लगभग एक वर्ष से कैरोशिन मिल रहा है वही राशन दुकान से गरीबों को एक बार थैले वॉट कर दोबारा आज दिनांक तक थैले नही बाटे गए,अति गरीब परिवारों को न तो शक्कर दी जाती है न ही मिट्टी का तेल गरीब हितग्राहियों को दिया जाता है इसकी शिकायत ग्रामीणों ने सागर एसडीएम महोदय से की है एवम मांग की है की केरबना समिति के विक्रेता को तुरंत हटा कर राशन दुकान को पुनः डुगांसरा समिति में जोड़ी जाये ताकि वितरण सुचारू रूप से किया जा सके।
गजेंद्र ठाकुर -9302303212