रकवा के अनुसार बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करें अच्छे से अच्छा प्रमाणित बीज से संभाग की उत्पादन क्षमता बढ़ाए -कमिश्नर श्री शुक्ला
सागर । रकवा के अनुसार बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करें एवं अच्छे से अच्छा प्रमाणित बीज से संभाग की उत्पादन क्षमता बढ़ाए। उक्त निर्देश कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला द्वारा संभाग स्तरीय कृषि विभाग की बीज उपलब्धता के संबंध में आयोजित बैठक में कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए । बैठक सभी जिले के उपसंचालक कृषि उपस्थित हुए।
कमिश्नर श्री शुक्ला ने निर्देश दिए कि संभाग में बीज प्रतिस्थापन दर के मानकों के अनुरूप कृषकों को नवीन प्रजाति के उन्नत बीज तथा प्रमाणित बीज उपलब्ध कराएं। जिससे संभाग में उत्पादन अधिक हो सके उन्होंने कहा कि बीच के मामले में किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी से गेहूं चना का प्रमाणित बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं।
बैठक में संयुक्त संचालक कृषि बीएल मालवीय उप संचालक कृषि मनोज कश्यप राजेश प्रजापति भरत राजवंशी सहायक संचालक कृषि मेंमुकेश प्रजापति जितेंद्र सिंह राजपूत उत्तम सिंह बागरी अंकित रावत उपस्थित थे।