सभी जनपदो के निर्माण कार्य 30 सितंबर तक पूरे करें
उद्यानिकी विभाग और नरेगा के माध्यम से सभी जनपदों में नर्सरी तैयार करें -कलेक्टर सिंह
सागर –
सागर सभी जनपदों के निर्माण कार्य 30 सितंबर तक पूरे करे। कार्य की प्रगति न होने पर संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की वेतन वृद्धि के साथ सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उद्यानिकी विभाग के सहयोग से नरेगा के माध्यम से 11 जनपदो में नर्सरी तैयार करें। स्व सहायता समूह के लिये बैंक लिंकेज हेतु शिविर आयोजित करें। उक्त निर्देश कलेक्टर दीपक सिंह ने जिले के समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों ,सहायक यंत्रियों की समीक्षा बैठक में दिये।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ इच्छित गढ़पाले आरईएस के कार्यपालन यंत्री सुरेश कुमार अमरोदिया ,राजेंद्र गाठे सहित समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सहायक यंत्री उपस्थित थे।
कलेक्टर सिंह ने कहा कि जनपद पंचायतो में चल रहे निर्माण कार्य 30 सितंबर तक पूर्ण न करने पर संबंधित सहायक यंत्री एवं संबंधधित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की वेतन वृद्धि रोकी जाएंगी एवं सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।
कलेक्टर सिंह ने जनपद पंचायतों में चल रही पंचायत भवनों, आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि समस्त कार्य 30 सितंबर तक पूर्ण करें ।
कलेक्टर सिंह ने नरेगा योजना के तहत श्रमिकों के नियोजन एवं उनकी मजदूरी भुगतान के संबंध में निर्देश दिए कि समस्त कार्य नरेगा के तहत किए जाएं और समय पर मजदूरी का भुगतान सुनिश्चित किया जाए । कलेक्टर सिंह ने रहली ,केसली के कार्यों में प्रगति न होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की।
सिंह ने जल संरक्षण के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि समस्त जनपद पंचायतो के अंतर्गत आने वाली समस्त ग्राम पंचायतों में जल संरक्षण के लिए समस्त आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं ।
कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए कि उद्यानिकी विभाग के माध्यम से नरेगा के द्वारा समस्त विकास खंडों में नर्सरी की स्थापना की जाए। उन्होंने कहा कि स्व सहायता समूह को बैंक लिंकेज के लिए समस्त विकास खंडों में शिविर का आयोजन किया जाए और अधिक से अधिक स्व सहायता समूह को लाभान्वित किया जावे। शिविर में जनप्रतिनिधियों को आवश्यक रूप से आमंत्रित किया जाए
कलेक्टर सिंह ने स्वच्छ भारत मिशन योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिले की 23 ग्राम पंचायतों को सितंबर तक ओडीएफ प्लस के लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाए।
कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिय कि समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वैक्सीनेशन शत प्रतिशत कराएं ,उन्होंने कहा कि प्रथम डोज लगा चुके व्यक्तियों को दूसरे डोज के लिए पर्ची वितरित करें।