निगमायुक्त ने लेहदरा नाका विसर्जन स्थल घाट सौन्दर्यीकरण एवं शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये
सागर-
नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने निगम उपायुक्त डॉ.प्रणय कमल खरे के साथ भोपाल रोड स्थित प्रति वर्ष विसर्जित की जाने वाली प्रतिमा विसर्जन स्थल लेहदरा नाका घाट सौन्दर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया साथ ही शहर की सफाई व्यवस्था एवं स्मार्ट सिटी द्वारा बनाये गये शौचालयों का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने लेहदरानाका में प्रतिमा विसर्जन स्थल पर बनाये गये घाट सौन्दर्यीकरण कर करने हेतु रंग रोगन करने ताकि वह रात्रि में भी स्पष्ट दिखाई दें साथ घाटो पर सौन्दर्यीकरण की दृष्टि से रंग बिरंगे झंडा लगाने तथा आवश्यक परिसर में आम, पीपल, ऑवला सहित अन्य पौधे लगाने के निर्देश देते हुये घाट के किनारे स्थित मंदिर के बाजू से पड़ी रिक्त भूमि पर आने जाने सी.सी.रोड बनाने तथा सौन्दर्यीकरण एवं स्वच्छता की दृष्टि से पुल और आसपास रंग रोगन कराने तथा प्रकाश व्यवस्था हेतु हाईमास्क लाईट एवं खम्बों पर लगी लाईटों को भी चालू कराने के निर्देश संबंधितों को दिये।
इसके पश्चात् निगमायुक्त ने स्मार्ट सिटी द्वारा भगतसिंह वार्ड स्थित भूतेश्वर मंदिर रोड पर स्थित शौचालयों का भी निरीक्षण करते हुये इनमें जो भी कमी रह गई हो उसे तत्काल पूरा करने तथा आसपास की साफ सफाई कर नालियों में कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार नरयावली नाका वार्ड स्थित चमैली चौक अस्पताल के बाजू से बने लायलेट को भी देखा और उसमें शेष कमी को पूरा करने तथा उसके आसपास भी सफाई करने के भी निर्देश दिये इसके अलावा रामबाग मंदिर के सामने के प्राचीन कुऐं की मुडे़र को ऊॅचा कर उसकी पुताई कराने के निर्देश संबंधित इंजीनियर को दिये ताकि यहॉ पर दुघर्टना ना हो। इसी प्रकार उन्होंने मंदिर के सामने मलवा एवं गिट्टी पड़ी होने पर संबंधित भवन मालिक के विरूद्व चालानी करने के निर्देश देते हुये तत्काल इस मलवे को उठवाने का कहा। इसके साथ ही निगमायुक्त ने जिला सहकारी बैंक के सामने स्मार्ट सिटी द्वारा बनाये गये सुलभ शौचालय को भी देखा और उसके आसपास भी आवश्यक सफाई व्यस्था कराने के निर्देश दिये।
जनसंपर्क प्रभारी
नगर पालिक निगम सागर