कलेक्टर ने निगमायुक्त एवं स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ. के साथ कटरा बाजार एवं साबूलाल मार्केट का निरीक्षण किया
https://youtu.be/OsuHZ5zyrww
सागर- कलेक्टर दीपक आर्य ने निगमायुक्त आरपी अहिरवार, स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ गौरमूर्ति से कटरा पुलिस चौकी मुख्य बाजार रोड़ का निरीक्षण किया और रोड़ पर यातायात को व्यवस्थित करने के संबंध में किये जा रहे कार्यो की जानकारी लेते हुये क्षेत्र की सुंदरता और व्यवस्थित यातायात को बनाने के संबंध में तैयार की जा रही कार्ययोजना की जानकारी ली तत्पश्चात् साबूलाल मार्केट में भी जाकर स्थल का निरीक्षण किया।
इस संबंध में नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार ने बताया कि इस पुराने मार्केट के स्थान पर नये मार्केट बनाने की कार्ययोजना है जिसमें भूतल पर पार्किग एवं प्रथम एवं द्वितीय तल पर दुकानें रहेगी। इस संबंध में कलेक्टर दीपक आर्य ने सुझाव दिया कि इस स्थल पर चार पहिया वाहनों की पार्किंग रखी जाय तथा दो पहिया वाहनों की पृथक से व्यवस्था की जाय।
इस मौके पर उपायुक्त डॉ.प्रणय कमल खरे के साथ अन्य जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।