सीएमएचओ ने निजी अस्पतालों एवं पैथोलॉजी लैबों का किया निरीक्षण
सागर-
सीएमएचओ डॉ. सुरेश बौद्ध ने शिवाजी अस्पताल तिली, शांति अस्पताल मकरोनिया, सेवा अस्पताल मकरोनिया, गुरूकृपा पैथोलॉजी मकरोनिया, लाल पैथोलॉजी परकोटा एवं कलेक्शन सेंटर का औचक निरीक्षण गया।
निरीक्षण के दौरान शिवाजी अस्पताल तिली में पंजीकृत चिकित्सक अनुपस्थित पाये गये। साथ ही मेडीकल शॉप में पंजीकृत फार्मासिस्ट अनुपस्थित मिले। शांति अस्पताल मकरोनिया में वॉयोमेडीकल वेस्ट का उचित प्रबंधन नहीं किया जा रहा था। सेवा अस्पताल मकरोनिया में कोविड-19 गाईड लाईन का पालन नहीं हो रहा था। अस्पताल में सोनोग्रॉफी का पंजीयन चस्पा नहीं था। मेडीकल शॉप द्वारा दवाओं के बिल नहीं दिये जा रहे थे। इस हेतु ड्रग्स इंस्पेक्टर प्रीत स्वरूप को दूरभाष पर जॉच करने के निर्देश दिये गये। गुरूकृपा पैथालॉजी मकरोनिया पर पैथालॉजिस्ट अनुपस्थित थे। मिलने का समय का उल्लेख नहीं था। उपस्थित नर्सिंग स्टॉफ द्वारा सैम्पलिंग के समय व प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा था । रिकार्ड में कमी पाई गई साईंनाथ पैथालॉजी एवं कलेक्शन सेंटर में बुटी की दुकान के साथ संचालित हो रहा था। बंद करने के निर्देश दिये एवं सभी संस्था संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ यह भी बताया गया कि इस प्रकार की कार्यवाही भविष्य में होती रहेगी। अतः आप लोग अपनी संस्था में नियमानुसार व्यवस्थायें करना सुनिश्चित करें।
निरीक्षण दौरान डॉ.एम.एल.जैन नर्सिंग होम शाखा प्रभारी, फार्मासिस्ट विनोद नामदेव आदि उपस्थित रहे।