सागर में जुटे प्रदेश भर के बस संचालक, मांगों को लेकर आक्रोश, तय समय सीमा में मांगे नही हुई पूरी तो बसो के पहिये थम जायेगे- बस एशोसियेशन

0
188

सागर में जुटे प्रदेश भर के बस संचालक, अपनी मांगों को लेकर आयोजन हुआ, तय समय सीमा में मांगे नही मानी गयी तो बसो के पहिये थम जायेगे
सागर। आज दिनांक 3/09/21 हो मध्य प्रदेश बस ओनर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में प्रदेश के बस संचालकों की 52 जिलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में बैठक का आयोजन किया गया बैठक में बताया गया कि पिछले 4 माह से शासन से करोना काल में जो वाहन संचालन नहीं हुआ उसकी टैक्स माफी के संबंध में वाहनों के फार्म की फीस ₹100 करने के संबंध में साथ ही डीजल की मूल्यवृद्धि बढ़कर ₹100 हो गई है अतः किराया वृद्धि या वेट टेक्स कम करने के संबंध में और अन्य समस्याओं के संबंध में मांग की जा रही है परंतु आज दिनांक तक निर्णय नहीं हुआ अतः बैठक में निर्णय लिया गया की परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह जी राजपूत से मिलकर मांगों के निराकरण के संबंध में समय सीमा तय की जावे अन्यथा प्रदेश के सभी बस संचालक अनिश्चितकालीन बस संचालन हड़ताल पर चले जाएंगे माननीय परिवहन मंत्री जी ने सोमवार को मिलने का समय दिया है उसके पश्चात आगे की कार्रवाई का निर्णय लिया जाएगा आज की बैठक में रतलाम धार मंदसौर विदिशा भोपाल सिरोंज जबलपुर कुरवाई टीकमगढ़ दमोह छतरपुर पन्ना नरसिंहपुर सभी जिलों के बस आपरेटर प्रतिनिधि उपस्थित हुए बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संतोष पांडे द्वारा की गई बैठक का संचालन जयकुमार जैन महामंत्री द्वारा किया गया कोषाअध्यक्ष अतुल दुबे एवं सागर के सभी बस आपरेटर उपस्थित रहे बैठक में निर्णय लिया गया कि विरोध स्वरूप प्रदेश के सभी बस ऑपरेटर अपने बसों में काले झंडे लगाकर रोष व्यक्त करेगे
खबर गजेंद्र ठाकुर -9302303212

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here