सागर में भाजपा मछुआ प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न लिए गए समाज हित में निर्णय
सागर। आज जिला भाजपा कार्यालय में जिला मछुआ संघ की बैठक आयोजित की गई, जिसमें मछुआ प्रकोष्ठ के पूर्व जिला संयोजक भाजपा माझी प्रकोष्ठ एवं युवा प्रदेश अध्यक्ष मनोज रैकवार एवं जिला पदाधिकारी दिलीप बाबू सहित लगभग कई लोगो ने भाग लिया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में जिला कोषाध्यक्ष एवं प्रदर्शनी प्रभारी निकेष गुप्ता एवं प्रदर्शनी प्रभारी राजेश पंडित ने अपने विचार रखे।
श्री गुप्ता ने कहा कि रैकवार समाज अग्रणीय समाज एवं शहर के विकास में इसका महत्वपूर्ण योगदान है। आने वाले समय में और अधिक संगठित भाव से कार्य करने की आवश्यकता है जिससे इस समाज की मूलभूत समस्याओं को सुलझाया जा सकता है।
मनोज रैकवार ने कहा कि कोरोना काल में सबसे ज्यादा नुकसान इसी समाज का हुआ है। अतिशीघ्र कैम्प के माध्यम से इस समाज के लाभार्थियों की संख्या बढ़ाई जायेगी।
राजेश पंडित ने प्रधानमंत्री के फोटो वाली प्रदर्शनी का अवलोकन कराया एवं आभार व्यक्त किया।
बैठक में प्रमुख रूप से श्रीमती सुनीता रैकवार, नीरज रैकवार, लीना रैकवार, लखन रैकवार, बिट्टू रैकवार, रामस्वरूप रैकवार, पुनीत रैकवार, अमन रैकवार, द्रोपद रैकवार, सुनील रैकवार, श्रीमती देवकी रैकवार, अज्जू रैकवार, दीपा रैकवार सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
खबरो के लिए संपर्क करें -9302303212