भारतीय जनता पार्टी संभागीय बैठक आज, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभागीय प्रभारी मुकेश सिंह चतुर्वेदी एवं संभागीय संगठन मंत्री केशव सिंह भदौरिया होंगे शामिल
सागर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सागर संभागीय प्रभारी मुकेश सिंह चतुर्वेदी आगामी दो दिवसीय सागर प्रवास पर रहेंगे। मीडीया प्रभारी ने बताया कि श्री चतुर्वेदी जी सागर प्रवास के दौरान देश के प्रधानमंत्री मान. श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस पर 17 सितंबर से लेकर 07 अक्टूबर 2021 तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा देशभर में आयोजित सेवा और समर्पण अभियान के सफल संचालन हेतु आयोजित बैठको में शामिल होंगे।
भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया बताया कि भारतीय जनता पार्टी के संगठन विस्तार एवं आगामी कार्यक्रमो की तैयारियों हेतु आज संभागीय बैठक आयोजित की जा रही। जिसमें सागर संभागीय प्रभारी श्री मुकेश सिंह चतुर्वेदी एवं संभागीय संगठन मंत्री श्री केशव सिंह भदौरिया जी कार्यकताओ को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष, महामंत्री, आपेक्षित हैं। बैठक दोपहर 01 बजे धर्म श्री स्थित संभागीय भाजपा कार्यालय में सम्पन्न होगी।
गजेंद्र ठाकुर✍️-9302303212