निगम अतिक्रमण दस्ते द्वारा अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की गई
सागर-
शहर भ्रमण के दौरान निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार के निर्देशानुसार नगर निगम उपायुक्त डॉ.प्रणय कमल खरे के मार्गदर्शन में अतिक्रमण प्रभारी संजय सोनी सहित अतिक्रमण दस्ते द्वारा सिविल लाईन क्षेत्र में विश्वविद्यालय रोड स्थित सांई मदिर के आसपास अवैध रूप से रखे टपरे, फुटपाथ पर रखी सब्जी की दुकाने सहित अन्य अस्थायी अतिक्रमण को हटाये जाने की कार्यवाही की गई है।
इस संबंध में उपायुक्त डॉ.प्रणय कमल खरे द्वारा सभी अस्थायी दुकानदारों को हिदायत दी गई कि इस व्यस्ततम मार्ग पर पुनः अतिक्रमण ना करें अन्यथा उनके ठेले एवं दुकानों को जप्त कर जुर्माना करने की कार्यवाही की जायेगी।
ज्ञातव्य को कि उक्त मार्ग का निर्माण स्मार्ट सिटी द्वारा किया जा रहा है जिससे जगह छोटी होेने के कारण मार्ग पर यातायात का दबाब ज्यादा रहता है दूसरी ओर दुकानों पर जो सामान लेने ग्राहक आते है वह अपने वाहन भी रोड़ पर खडा करते है जिससे मार्ग और संकीर्ण हो जाता है जिससे यातायात प्रभावित होता है।