खिलाड़ियो के टैलेन्ट सर्च के साथ हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद जी का जन्मदिवस मनाया गया
सागर-
खेल और युवा कल्याण विभाग सागर द्वारा 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर स्व. मेजर ध्यान चंद जी का जन्मदिवस स्थानीय वात्सल्य हायर सेकेण्डरी स्कूल पीली कोठी, केन्ट सागर में बड़ी संख्या में टेलेन्ट सर्च मे उपसिथत हुए खिलाड़ियो एवं खेल विभाग के खेल प्रशिक्षका,समस्त स्टॉफ, शिक्षा विभाग के समस्त पी.टी.आई. के साथ मनाया गया।
म.प्र. खेल और युवा कल्याण विभाग की विभिन्न खेल अकादियमो के लिये चल रहे टेलेन्ट सर्च के तहत सागर जिले मे 1141 खिलाड़ियो का टेस्ट लिया जाना है। जिसमे टेलेन्ट सर्च के दूसरे दिवस 76 खिलाड़ियो ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया साथ ही प्रातः 9 :00 बजे शहर के समाजसेवी एडवोकेट वीनू राणा जी शिक्षा विभाग के जिला क्रीड़ा अधिकारी संजय दादर एवं जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप अविद्रा, खेल विभाग के समस्त स्टॉफ के साथ शिक्षा विभाग के पी.टी.आई. एवं खिलाड़ियो ने स्व. मेजर ध्यानचंद जी के छायाचित्र पर माल्यापर्ण कर जन्मदिवस को समरोहपूर्वक मनाया। इस अवसर पर वीनू राणा जी ने अपने उद्वोधन में कहा यह बड़े ही सौभाग्य का दिन है कि आज दुनिया की एक महान प्रतिभा के सामने खेल एवं युवा कल्याण विभाग सागर द्वारा नन्ही प्रतिभाओ की खोज कर भविष्य के सितारो की खोज की जा रही है। इसके लिये सभी को शुभकामनायें सभी को बधाई।