सड़क पर जहॉ-तहॉ हुये गढ्ढो को शीघ्र भरा जाये – निगमायुक्त
सागर-
नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने मोतीनगर चौराहा से लेकर सागर सरोज मैरिज हाल तक एम.पी.आर.डी.सी.द्वारा बनाये जा रही सी.सी.रोड़ निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुये निर्देष दिये कि सड़क पर जहॉ-तहॉ मिट्टी पड़ी हुई उसे तत्काल साफ कराया जााय और सड़क पर जहॉ जहॉ गढ्ढे है और उसमे बारिष का पानी भरा है उसे निकलवाकर उन गढ्ढो में गिट्टी, डस्ट आदि डालकर भराव करें साथ ही उन्होने निगम द्वारा बनाये जा रहे आडीटोरियम निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया और उन्होंने आडीटोरियम की सुरक्षा की दृष्टि से दो प्रवेष द्वारा बनाने और उनके बीचो बीच एक फाउंटेन लगाने के कार्य का प्रारंभ करने के निर्देष दिये।
निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने मोतीनगर चौराहे से लेकर शीतला माता मंदिर तक जहॉ-तहॉ पडी मिट्टी के कारण बारिष में फिसलन होने से वाहन चालकों को असुविधा हो रही है वहीं सड़क के गढ्ढो में पानी भरे होने के कारण भी असुविधा हो रही है इसलिये उन्होने सड़क की मिट्टी साफ कराने और गढ्ढो में भरे पानी को निकालकर उसमें गिट्टी, डस्ट आदि डालकर फिलहाल सड़क को समतल करने के निर्देष संबंधित निर्माण एंजेसी को दिये है। इसी प्रकार शीतला माता मंदिर के पास पुलिया के पास सड़क पर एकत्रित हुये बारिष के पानी की तुरंत निकासी कराकर उसको भी दुरूस्त करने के निर्देष दिये है और इस कार्य को आज ही रात्रि तक पूर्ण करने को कहा है साथ ही कार्य प्र्रगति की जानकारी से अवगत कराने को कहा है।
इसी प्रकार नगर निगम द्वारा निर्माणाधीन आडीटोरियम की सुरक्षा की दृष्टि से बाऊण्ड्रीबाल बनायी जा रही है इस कार्य के साथ साथ उन्होंने प्रस्तावित दो मुख्य प्रवेष द्वार के कार्य करने के भी निर्देष दिये है साथ ही दोनों मुख्य प्रवेष द्वार के सामने एक फाउंटेन लगाये जाने के भी निर्देष संबंधित इंजीनियर को निर्देष दिये है।
निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, पूरनलाल अहिरवार, सहायक यंत्री संजय तिवारी, उपयंत्री दिनकर शर्मा, राजकुमार साहू, संयम चतुर्वेदी, सीवर प्रोजेक्ट मैनेजर विजय कट््टम्बर सहित अन्य निगम एवं टाटा प्रोजेक्ट के अधिकारी तथा सड़क निर्माण एवं आडीटोरियम एंजेसी के अधिकारी कर्मचारियों सहित स्वच्छता निरीक्षक विकास गुरू, गंधर्व सिंह सहित टाटा. सीवर एवं निगम अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
जनसंपर्क प्रभारी
नगर पालिक निगम सागर