अटल भूजल योजना अंतर्गत तैयार वाटर सिक्योरिटी प्लान डीपीएमयू से अनुमोदन पश्चात एसपीएमयू को शीघ्र भेजे -कलेक्टर सिंह
सागर–
अटल भूजल योजना अंतर्गत जिले के चयनित विकास खण्ड सागर की समस्त ग्राम पंचायतों का वाटर सिक्योरिटी प्लान तैयार किया जा रहा जिसका अनुमोदन 15 अगस्त ।2021 से 20 अगस्त 2021 तक आयोजित ग्राम ग्राम सभा में किया जाना जाना है योजना अंतर्गत समस्त सहभागी विभागों की कार्य योजना ( वित्तीय वर्ष2021-22 ) को समाहित करते हुए वाटर सिक्योरिटी प्लान तैयार किए जा रहे हैं 15 अगस्त 2021 से आयोजित होने वाली विशेष ग्राम सभाओं में अटल भूजल योजना का प्रचार प्रसार एवं तैयार किए गए ।
वाटर सिक्योरिटी प्लान को मीटिंग के एजेंडे के रूप में समाहित कर ग्राम सभा से अनुमोदन किया जाना है उक्त निर्देश कलेक्टर दीपक सिंह द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित अटल भूजल योजना अंतर्गत जिले में गठित जिला कार्यक्रम मैनेजमेंट यूनिट डीपीएमयू ) की समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए । इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ इच्छित गढ़पाले, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शालिग्राम मिश्रा , विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ केएस यादव, आर के खोटे ,कृषि विभाग के उपसंचालक बीयर मालवीय, आरके साहू सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉक्टर इच्छित गढ़पाले द्वारा अटल भूजल योजना अंतर्गत तैयार किए जाने वाले वाटर सिक्योरिटी प्लान की नियमित समीक्षा की जाती है , एवं आवश्यक निर्देश डीपीएमयू के सदस्यों को दिए जाते है समिति में पंचायत ग्रामीण विकास , वन , जल संसाधन , राजस्व ग्रामीण यांत्रिकी सेवा , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कृषि उद्यानिकी पशुपालन , उद्योग विभाग सदस्य एवं वरिष्ठ भूजल विद आरके साहू नोडल अधिकारी हैं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद इस योजना में डिस्ट्रिक्ट इंप्लीमेंटेशन पार्टनर के रूप में चयनित है ।
सागर विकासखंड अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों में जागरूकता बैठकों का आयोजन जल एवं स्वच्छता समितियों की बैठक तथा ग्राम में उपलब्ध जल संरचनाओं की वेल इन्वेंटरी एवं जियो टैगिंग का कार्य प्रारंभ है.अब तक मैदानी स्तर पर किए गए कार्यों की प्रगति संबंधी जानकारी पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से के के.मिश्रा जिला समन्वयक जन अभियान परिषद द्वारा दी गई ।बैठक में कृषि विभाग के उप संचालक मालवीय द्वारा अपने विभाग की योजनाओं जिनका कन्वर्जेस अटल भू जल योजना अंतर्गत किया जा सकता है की विस्तार से जानकारी दी ।
कृषि विभाग के वैज्ञानिक डॉक्टर के . एस यादव द्वारा गाजर घास से होने वाले नुकसान एवं रोकथाम के उपाय की शॉर्ट मूवी प्रस्तुत की गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री. मिश्रा द्वारा जिले में उद्यानिकी फसलों से प्राप्त होने वाले लाभ को विस्तार पूर्वक बताया गया ।