टीकाकरण ही सुरक्षा का सबसे मजबूत कवच – उपयंत्री दिनेश रावत
सागर-
कोविड टीकाकरण महाअभियान के तहत गुरुवार को पीडब्ल्यूडी विभाग उपयंत्री दिनेश रावत एवं सीएमओ जेएन तिवारी ने नगरपालिका वैक्सीनेशन केंद्र पर वैक्सीन लगवाने वाले लोगों का फूलमाला पहनाकर उत्साहवर्धन कर सम्मान किया ।इस अवसर पर उपयंत्री दिनेश रावत ने कहा कि कोरोनावायरस से बचाव के तौर पर रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए वैक्सीन जरूर लगवाना अत्यंत आवश्यक है। कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन सिर्फ शासन की नहीं, समाज की भी जिम्मेदारी है। हर नागरिक को स्वप्रेरणा से आगे आकर वैक्सीन लगवाना चाहिए।
टीकाकरण महाअभियान में वैक्सीन लगवाने आए नागरिकों का स्वागत करते हुए वैक्सीन के महत्व को बताया ।कहा कि कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए सबसे मजबूत कवच टीकाकरण ही है। सभी लोग वैक्सीन का दोनों डोज लगवाकर प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना से लड़ने के लिए किए जा रहे प्रयासों को सार्थक बनाएं ।साथ ही खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित करें। एक व्यक्ति वैक्सीन लगवाने के बाद वह स्वयं को सुरक्षित तो करता ही है। साथ ही अन्य लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करता है। यदि हमें फ्री में वैक्सीन लग रही है तो हम सबसे भाग्यशाली व्यक्ति है।
लोगों से वैक्सीन अनिवार्य रूप से लगवाने की भी अपील की। इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी कर्मचारी जय प्रकाश पांडे, लक्ष्मीकांत साहू ,रमेश साहू, शिवशंकर यादव सहित स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी,नगर पालिका कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।