मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा संचालित पायलट प्रोजेक्ट ऑनलाइन MEDIATION के तहत ऊर्जा (URJA) डेस्क संचालकों की बैठक सम्पन्न

समा के तकनीकी सहयोग से मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा संचालित पायलट प्रोजेक्ट ऑनलाइन mediation के तहत ऊर्जा (URJA) डेस्क संचालकों की बैठक सम्पन्न

भोपाल। समा के तकनीकी सहयोग से मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा संचालित पायलट प्रोजेक्ट ऑनलाइन mediation के तहत आज पुराने कंट्रोल रूम में मीटिंग का आयोजन किया गया।

मीटिंग को डीआईजी श्री इरशाद वली द्वारा सम्बोधित करते हुए बताया गया कि ऊर्जा डेस्क में आने वाले पीड़िताओं व फरियादियों की समस्या को गम्भीरतापुर्वक सुने एवं त्वरित वैधानिक कार्रवाई कर जांच में पारदर्शिता बरतें एवं आवश्यकतानुसार उचित वैधानिक कार्रवाई कर पीड़िता को पुलिस सहायता मुहैया करवाएं। पॉयलेट प्रोजेक्ट ऑनलाइन मेडिएशन के संबंध में सम्बंधित स्टॉफ को समय समय पर तकनीकी प्रशिक्षण देते रहे ताकि ऑनलाइन कार्रवाई में किसी प्रकार की तकनीकी समस्या न आएं व पीड़िता को सहूलियत मिल सकें।

मीटिंग का मुख्य उद्देश्य ऊर्जा डेस्क संचालकों को ऑनलाइन मेडिएशन के बारे में जानकारी देना तथा पारिवारिक विवाद और अन्य मामलों को समा पोर्टल पर अपलोड करना सिखाया गया।

उक्त मीटिंग में श्रीमती निधि सक्सेना उप पुलिस अधीक्षक महिला अपराध प्रकोष्ठ, एएसआई कैलाश ग्वाले सहित भोपाल जिले के सभी ऊर्जाहेल्प डेस्क संचालक तथा सामा के सहयोगी श्री आदित्य अग्रवाल उपस्थित रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top