नगर निगम द्वारा नरयावली नाका मुक्तिधाम में मियावाकी पद्वति से वृक्षारोपण किया गया
सागर-
नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने नरयावली नाका मुक्तिधाम में मियावाकी पद्वति से वृक्षारोपण किया। मिया वाकी ऐसी वृक्षारोपण की पद्वति है जिसके माध्यम से खाली पड़े स्थानों पर वृक्षारोपण कर बागानों में बदल सकते है इस पद्वति में देशी प्रजाति के पौधे एक दूसरे के समीप लगाये जाते है जो कम स्थान घेरने के साथ ही अन्य पौधों की वृद्वि में भी सहायक होते है साथ ही पौधों की वृद्वि में 10 गुना तेजी से होती है जिसके परिणाम स्वरूप वृक्षारोपण सामान्य पद्वति से 30 गुना अधिक सघन होता है।
ज्ञातव्य हो कि नरयावली नाका श्मशान घाट की लगभग 21 हजार वर्गफुट भूमि पर मियावाकी पद्वति से वृक्षारोपण कराया जा रहा है जिसमें बांस, आम, आंवला, शीशम, बोगन बेलिया सहित अन्य प्रजातियों को पौधे लगाये जा रहे है ।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने कहा है कि वर्तमान समय बारिश का समय है जो वृक्षारोपण के लिये बहुत अच्छा समय है, इसलिये हमें संकल्प लें कि अधिक से अधिक संख्या में पौधा लगाकर भूमि को हरा भरा बनायें।
इस अवसर पर प्रकृति पे्रमी महेश तिवारी एवं उनकी टीम सदस्य सहित उपयंत्री महादेव सोनी, स्वदेश सराफ, अरूण यादव एवं अन्य निगम कर्मचारी उपस्थित थे।