सड़क किनारे जमे मलवे को साफ कराने एवं सड़क के गढढों को भरा जाये- निगमायुक्त 

0
10

सड़क किनारे जमे मलवे को साफ कराने एवं सड़क के गढढों को भरा जाये- निगमायुक्त 

सागर –

कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने नगर निगम, स्मार्ट सिटी के इंजीनियर्स एवं कार्य करने वाली एंजेसी के साथ बारिश को दृष्टिगत रखते हुये शहर में चल रहे स्मार्ट सिटी रोड़, झील तथा टाटा पेयजल प्रोजेक्ट के अंतर्गत बिछायी जा रही पाईप लाईन खुदाई कार्य से निकलने वाले मलवे के कारण वाहन चालकों को हो रही असुविधा और रोड़ो के जगह-जगह गढ्ढो के कारण भी हो रही असुविधा को देखते हुये संबंधित एंजेसी के इंजीनियरों को निर्देश दिये है कि वह रोड़ो और उसके किनारे जमी मिट्टी को जे.सी.बी.मशीन लगाकर साफ करवाये और गढ्ढो को भरवाने का कार्य तत्काल कराया जाय ताकि वाहन चालको को असुविधा न हो।

निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने एकता कालोनी में रि-स्टोरेशन के कार्य के पश्चात् रोड पर फैली मिट्टी के कारण हो गई कीचड़ को साफ कराने के निर्देश दिये इसी प्रकार तहसीली तिगड्डा से तिली तिगड्डा चल रहे सड़क और नाली निर्माण के कारण भी जगह-जगह मिट्टी के ढेर लगे हुये है जिसके कारण लोगों को आने जाने में असुविधा हो रही है इसलिये उन्होने संबंधित निर्माण एंजेसी को प्राथमिकता से टीमें लगाकर दोनों शिफ्टों में फैले मलवे उठवाया जाय और रोड पर जमी मिट्टी को साफ कराया जाकर रोड़ो के गढ्ढो को भरा जाय।

  इसके पश्चात् निगमायुक्त ने संजय ड्राइव मार्ग का भी निर्माण किया जहॉ पर सडक के गढ्ढ्े भरने का कार्य किया जा रहा है यहॉ उन्होने इस कार्य के साथ-साथ रोड किनारे की मिट्टी को जे.सी.बी.मशीन लगाकर साफ कराने के निर्देश संबंधितों को दिये।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त डॉ.प्रणय कमल खरे, सहायक आयुक्त मनीष परते, कार्यपालन यंत्री पूरनलाल अहिरवार, एम.पी.आर.डी.सी.के कार्यपालन यंत्री पारे, टाटा प्रोजेक्ट मैनेजर बालाकृष्णनन, उपयंत्री दिनकर शर्मा, आकाश अग्रवाल सहित अन्य स्मार्ट सिटी एवं टाटा पेयजल प्रोजेक्ट के इंजीनियर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here