टिम्बर मर्चेन्ट एशोसिऐशन ने उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा से की  मुलाकात

टिम्बर मर्चेन्ट एशोसिऐशन ने उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा से की  मुलाकात

सागर-

टिम्बर मर्चेन्ट एशोसिऐशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा से विधायक शैलेंद्र जैन के नेतृत्व में मुलाकात की एवं अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

विधायक जैन ने मंत्री सकलेचा को बताया कि, सागर नगर में लगभग 150 लकड़ी के टाल है। जिनमें से अधिकतर टाल घनी आबादी वाले क्षेत्रों संचालित किये जा रहे हैं, जिससे बड़ी दुर्घटना घटित होने की संभावना बनी रहती है एवं व्यापारिक माल के लाने ले जाने हेतु हैवी वाहनों का आवागमन होने के कारण शहर की यातायात व्यवस्था भी बाधित होती है साथ ही आये दिन सड़क दुर्घनाएं भी घटित होती रहती है।

   उक्ताशय से टिम्बर एसोसिएशन के सदस्यों ने मंत्री सकलेचा से  सागर विधायक शैलेंद्र जैन की उपस्थिति में चर्चा की।

मंत्री सकलेचा द्वारा तत्काल कार्यवाही करने हेतु सागर जिला कलेक्टर दीपक सिंह एवं सागर जिला उद्योग महाप्रबंधक मंदाकनी पाण्डेय को सागर औद्योगिक क्षेत्र सिद्गुवा में पानी की समस्या का अविलंब स्थाई निराकरण कर यहाँ सर्वसुविधायुक्त फर्नीचर क्लस्टर तैयार करने हेतु निर्देशित किया  ताकि सभी व्यापारी सुलभतापूर्वक अपने व्यापार को संचालित कर सके साथ ही  ।

मंत्री सकलेचा द्वारा इसी क्षेत्र में फर्नीचर ट्रेड में रुचि रखने वाले लोगो के लिए प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने हेतु निर्देशित किया ताकि अन्य लोग भी इस क्षेत्र व्यापार हेतु आगे आये।

टिंबर फर्नीचर क्लस्टर की सहमति पर विधायक शैलेन्द्र जैन एवं टिम्बर मर्चेन्ट एशोसिऐशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने खुशी जाहरी करते हुये माननीय मंत्री सकलेचा का आभार व्यक्त किया।

 इस दौरान नेता शैलेश केशरवानी,एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश भाई पटेल,विजय भुसन,लखमसी भाई पटेल,सुनील सूद,शिवकुमार भीमसरिया,मोहन भाई पटेल,नरेंद्र पाल सिंह अजमानी, मनजीत भाटिया,रामअवतार पांडे, तुलसीराम पटेल, ईश्वर भाई पटेल, तुलसी भाई पटेल, दिनेश भाई पटेल, शरीफ उद्दीन,महेंश राय ,इंद्रप्रीत सिंह होरा,विजय भाई पटेल उपस्थित रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top