निगमायुक्त ने बसस्टेण्ड का भ्रमणकर यात्री सुविधाओं में सुधार लाने के दिये निर्देश
सागर/न.नि./दिनांक 13.08.2021/ शहर के बीचो बीच मुख्य बसस्टेण्ड का संचालन एवं संधारण की जिम्मेवारी नगर निगम को मिल जाने से नगर निगम द्वारा मुख्य बसस्टेण्ड पर आवश्यक मूलभूत व्यवस्थायें जैसे प्रकाश, पेयजल, यात्रिको को बैठने की व्यवस्था, साफ-सफाई व्यवस्था सहित अन्य समस्त व्यवस्थाओं का संचालन एवं संधारण करेगा।
इसी तारतम्य में नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार ने निगम उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे, गोपालगंज थाना प्रभारी उपमासिंह सहित निगम अधिकारियों के साथ बसस्टेण्ड पहुॅचकर वहाॅ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि बसस्टेण्ड परिसर की अच्छी तरह से साफ सफाई की जाय, प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त की जाय इसके अलावा बसस्टेण्ड परिसर में गंदगी फैलाने वालों के विरूद्व चालानी कार्यवाही की जाय तथा यात्रियो को बैठने हेतु कुर्सियों की पर्याप्त व्यवस्था के साथ बसस्टेण्ड परिसर में स्थित अनाधिकृत दुकानों को हटाया जाय साथ ही जिन दुकानदारों ने अपनी दुकान के सामने अस्थायी अतिक्रमण कर शेड आदि लगा ली है उसे तत्काल हटाने के निर्देश संबंधितों को दिये तथा बसस्टेण्ड परिसर में आवश्यकता अनुसार रंगरोगन सहित बसस्टेण्ड परिसर में लगे पंखे आदि को चालू कराये जाने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान श्री अहिरवार ने यह भी निर्देश दिये कि बसस्टेण्ड परिसर में खड़ी होने वाली बसें व्यवस्थित खड़ी की जाय ताकि यात्रिकों को उनके गंतव्य तक जाने वाली दूर से ही दिखाई दें इसके अलावा बसस्टेण्ड पर बसों के जाने की सूचना ध्वनि विस्तारक यंत्र से दिये जाने की व्यवस्था की जाय इसके अलावा बस्टेण्ड से आने जाने वाली बसों का समय-स्थान का सूचना पटल भी लगाया जाय ताकि याात्रियों को सुविधा होगी।
निरीक्षण के दौरान उपयंत्री श्री दिनकर शर्मा, स्वच्छता निरीक्षक श्री अनुरूद्व चांचोदिया, नदीम खान सहित अन्य निगम अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।