छोटे किसानों और महिलाओं के आत्म निर्भर होने से देष आत्म निर्भर होगा-मंत्री पटेल

शाहगढ़ में केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री श्री पटेल द्वारा
223 महिला समूहों को 2 करोड़ 79 लाख रूपए के ऋण वितरित  
सागर
केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण, उद्योग एवं जलषक्ति राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल द्वारा आजीविका भवन शाहगढ में आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत 223 महिला स्व-सहायता समूहों को 2 करोड़ 79 लाख रूपये के ऋण वितरित किए गए। इस अवसर पर मंत्री श्री पटेल ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की। उन्होंने कहा कि छोटे किसानों और महिलाओं के आत्म निर्भर होने से देष आत्म निर्भर होगा। इस अवसर पर मलहरा विधायक प्रद्युम्न लोधी, सुधीर यादव, एसडीएम सुश्री शषि मिश्रा, प्रबंधक आजीविका श्री हरीष दुबे सहित बड़ी आजीविका ग्रामीण स्वसहायता समूह की महिला मौजूद थी।
आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री पटेल ने कहा कि, आजादी बड़ी कठिनाई से मिली है। हमारे पुरखों ने आजादी की बड़ी कीमत चुकाई है। यातना सही है। अपमान झेला है। इसका एहसास हमें और आने वाली पीढ़ी को होना चाहिए। आजादी का 75वां वर्ष प्रारंभ हो चुका है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इसका नाम दिया है- अमृत महोत्सव। यह आत्मअवलोकन का समय है कि हमने इन 75 वर्षों में क्या उपलब्धियां हासिल की है और किन क्षेत्रों हम पीछे है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं की भागीदारी से ही देष आगे बढ़ेगा। कोई भी देष आधी आबादी की उपेक्षा कर तरक्की नही कर सकता। मध्यप्रदेश में आजीविका मिशन से महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव आया है। मिशन की सहायता से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रहीं है। आज हम संकल्प ले कि जब हम आजादी का 100 वर्ष पूर्ण होंगे तो भारत एक सषक्त राष्ट्र के रूप में उभरेगा। हमने जो सपने देखे हैं उसे आने वाले 25 सालों में पूर्ण करेंगे। हमारा एक-एक कदम सार्थकता से भरा हो, आने वाली पीढ़ी को हम समर्थ और सक्षम बनाकर जाएं।
उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्षिता की प्रषंसा की। आजादी के 75वीं वर्षगांठ मना रहे है। ऐसे में गरीब का घर भी पक्का कमरा हो। उसके घर बिजली हो। रसोई गैस हो। शौचालय हो। घर में नल कनेक्षन हो। उसका बैंक खाता हो। जनधन बैंक खाता हो।
केन्द्रीय मंत्री श्री पटेल ने कहा फूड प्रोसेसिंग के जरिए जल्दी खराब होने वाली किसानों की सब्जी, फल अन्य उत्पादों का वैल्यू एडीषन हो सकता है। उन्होंने कहा कि फूड प्रोसेसिंग की यूनिट में 35 प्रतिषत सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। स्वसहायता समूह 20 लाख रू. तक के ऋण लेते हैं तो इसकी गांरंटी भारत सरकार देगी। कार्यक्रम में स्वसहायता समूह में जुड़ी महिलाओं श्रीमती कविता लोधी, श्रीमती रजनी पटेल, श्रीमती कॅलावती लोधी, श्रीमती चन्द्रकॅला दांगी ने अपने समूह के सफलता के विषय में अनुभव शेयर किये। कार्यक्रम में आजीविका प्रबंधक श्री हरीष दुबे ने बण्डा और शाहगढ़ में आजीविका मिषन की गतिविधियों पर प्रकाष डाला।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top