कमिश्नर ने किया रोजगार मेला स्थल का निरीक्षण दिए आवश्यक निर्देश

0
73

कमिश्नर ने किया रोजगार मेला स्थल का निरीक्षण दिए आवश्यक निर्देश

सागर-

सागर कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देश पर नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार ने बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने की लिए मेला स्थल बस स्टैंड के पास महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय क्रमांक-1 का निरीक्षण किया।

  निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट सीएल वर्मा, उपायुक्त डॉ प्रणयकमल  खरे ,प्राचार्य यशवंत सिंह राजपूत, रोजगार अधिकारी एमके नागवंशी ,उद्योग केंद्र की महा प्रबंधक श्रीमती मंदाकिनी पांडे, आजीविका मिशन के हरीश दुबे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।

कमिश्नर अहिरवार ने निर्देश दिए कि विद्यालय में इस प्रकार की व्यवस्था की जाए कि मेले में आने वाले एवं अतिथियों को कोविड गाइड लाइन का अक्षरश पालन कराया जा सके ।

इसी के साथ मुख्य द्वार पर पंजीयन स्थल तैयार किया जाए जहां से मेला में आ रहे युवक युवती सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए मेला स्थल पर प्रवेश करेंगे । उन्होंने सागर शहर ,मध्य प्रदेश एवं देश की कंपनियों के लिए अलग-अलग कमरे चिह्नित करने के निर्देश दिए । उन्होंने रोजगार मेला स्थल पर अलग से पार्किंग व्यवस्था भी बनाई जाए।

 उन्होंने कहा कि मेला स्थल पर स्वास्थ विभाग द्वारा डॉक्टरों के साथ एक एम्बुलेंस की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। शुद्ध पेयजल भी उपलब्ध कराया जाए ।

उन्होंने निर्देश दिए कि रोजगार मेला स्थल पर बने पंजीयन केंद्र पर ही समस्त कंपनियों की जानकारी और उनके कमरों की जानकारी भी अंकित की जावे। जिससे हमारे  युवक एवं युवतियों को संबंधित कंपनी तक पहुंचने में परेशानी का सामना न करना पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here