कलेक्टर गौ-शालाओं की गौ-काष्ठ निर्माता महिलासं संचालकों का करेंगे सम्मान
सागर –
जिले में आजीविका महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा आश्रयहीन गौवंश के पालन के लिए गौशालाओं का संचालन किया जा रहा है। इन गौशालाअें में गौपालन के अतिरिक्त अन्य गतिविधियां भी संचालित हो रहीं हैं जिसमें गौकास्ट, कण्डे, गोबर की ईंट हवन के कण्डे, वर्मी कम्पोस्ट, गौ-मूत्र आधारित कीट नाशक निर्मित हो रहे हैं। कोविड- के दूसरे कहर में इन महिलाओं ने शहरी शमशान घाटों में जलावन के प्रबंध के लिए बढ़चढ़कर हिस्सा लिया था। गौ-शाला संचालक महिलाओं ने रात दिन एक करके गौ-काष्ठ का निर्माण किया और उसे शहरी शमशान घाटों में सप्लाई किया ताकि मृतकों का सम्मान जनक तरीके से अंतिम संस्कार हो सके।
महिला समूहों को जिला कलेक्टर दीपक सिंह की पहल पर ही गौशालाओं के संचालन का भार सौंपा गया था। डॉ. इच्छित गढ़पाले मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने गोबर से बनने वाले उत्पादों के लिए आवश्यक मशीनें और संयंत्र जुटाये थे। महिलायें विपत्ति आने पर आगे आईं और जरूरत मंदों की मदद हो सकी। 14 अगस्त को स्थानीय रविन्द्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में ऐसी महिलाओं का सम्मान किया जाना है। रामराजा स्वयं सहायता समूह ग्राम बरायठा की श्रीमती रजनी पटेल, सरगम स्वयं सहायता समूह सीहोरा की श्रीमती प्रीति राजपूत, बड़ादेव स्वयं सहायता समूह ग्राम रेंवझा की श्रीमती चंद्रकली गौड इस सम्मान समारोह में भागीदारी करेंगी। ज्ञातव्य है कि महिला समूहों ने गौवंश के पालन और देखरेख का काम रूचि लेकर किया है।
हरीश दुबे जिला परियोजना प्रबंधक ने बताया कि सरगम स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने हार्वेस्टर के बाद खेत में बचे हुए गेहूं के डन्ठलों से भूसा बनाना शुरू किया। उनकी इस पहल से आग लगने के कारण सूक्ष्म जीवों की आबादी पशु पक्षी और र्प्यावरण के नुकसान को बचाया जा सका है। रामराजा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने गौशाला में ही आने वाले राखी के त्यौहार की तैयारी के मददेनजर मेंहंदी कोन बनाना शुरू कर दिया है। महिलाओं ने आपदा में मदद, त्यौहार के अवसरों को कमाई का साधन चुनकर अपनी अदम्य निर्णय क्षमता का परिचय दिया है।
समूह की महिलायें अब कॉमन सर्विस सेंटर स्थापित करने जा रहीं हैं। संगीता अहिरवार ग्राम जालमपुर विकासखण्ड शाहगढ़ ने बताया कि कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से आधार कार्ड आयुष्मान कार्ड मोबाइल रिचार्ज आदि सेवायें प्रारंभ करेंगी । श्रीमती दीपा लोधी गूगराखुर्द विकासखण्ड शाहगढ़ जो स्नातक शिक्षित हैं अब आत्म निर्भर होने जा रहीं उन्होंने भी कॉमन सर्विस सेंटर के लिए अपना पंजीयन करवाया है। अब वे घर बैठे लोगों को आसानी से आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, पैसे की निकासी, मोबाइल का रिचार्ज, बिजली बिल, इंश्योरेंस, सोसायटी में किसानों के पंजीयन का कार्य करेंगी। इसके बदले उन्हें मेहनताना मिलेगा और लोगों को आसान सेवायें।