थाना केन्ट पुलिस ने 72 घंटो के अंदर चोरी के सात आरोपी गिरफ्तार एक लाख पचास हजार का मशरुका जप्त
सागर-
दिनांक 03.08.2021 फरियादी प्रभात पिता अमृत लाल मिश्रा उम्र 45 साल निवासी मोहन नगर वार्ड बड़ा बाजार सागर थाना मोतीनगर जिला सागर ने थाना आकर रिपोर्ट लेख कराई कि अज्ञात चोर द्वारा सेवा भारती केंद्र का ताला तोडकर कमरे के अंदर रखे कम्प्यूटर, सीपीयू. डीव्हीआर, आदि सामग्री कीमती करीबन 90,000 रुपये का कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना केंट जिला सागर में अपराध क्रमाक 652/21 धारा 457,380 ताहि0 का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक सागर अतुल सिंह के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर शहर विक्रम कुशवाहा नगर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र मिश्रा, थाना प्रभारी केंट निरीक्षक अनिल सिंह एवं थाना के स्टाफ के साथ घटित घटना के घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा अज्ञात आरोपीगणो की शीघ्र गिरप्तारी हेतु निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी केन्ट अनिल सिंह के नेतत्व में एक टीम का गठन कर अज्ञात आरोपियो की तलाश पतासाजी की गयी घटना स्थल से लगे क्षेत्र के आस पास पूछताछ की गयी एवं सीसीटीव्ही कैमरों की फुटेज के आधार पर एवं संदेहियों से अज्ञात आरोपियों के संबंध में पूछताछ की गयी। जो थाना केंट का निगरानी बदमाश सौरभ अहिरवार पिता प्रेम अहिरवार उम्र 20 साल निवासी मढिया विठ्ठल नगर थाना केंट जिला सागर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना घटित करना स्वीकार किया तथा इसके पास से दो कम्प्यूटर सेट एक डीवीआर, निगरानी बदमाश सौरभ अहिरवार के साथियों को पृथक पृथक अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ की गयी। शुमभ पिता डालचंद पटैल उम्र 19 साल निवासी बडी माता के पास चंदशेखर वार्ड सागर थाना मोतीनगर जिला सागर से चोरी का माल खरीदा, प्रदीप पटेल पिता लक्ष्मण पटैल उम्र 20 साल निवासी नाचन दास की गली थाना कोतवाली जिला सागर से एक मोटर साईकिल पल्सर, कृष्णा उर्फ विक्की पिता जयनारायण विश्वकर्मा उम्र 26 साल निवासी वल्लभ नगर वार्ड थाना मोतीनगर जिला सागर से दो कम्प्यूटर सेट, शुभम पिता वृंदावन राय उम्र 27 साल निवासी बहेरिया साहनी हाल शिवा टायर के पास सुभाष नगर सागर थाना मोतीनगर जिला सागर से एक कम्प्यूटर, विशाल पिता देवकीनंदन विश्वकर्मा उम्र 24 साल निवासी संतोषपुरा सागर थाना मोतीनगर जिला सागर से एक मोटर पानी की एवं शेलू उर्फ शैलेन्द जैन पिता सुमत कुमार जैन उम्र 32 साल निवासी यादव होटल के पास सुभाष नगर सागर थाना मोतीनगर जिला सागर से एक सिलेण्डर जप्त किया गया एवं घटना घटित करना जुर्म स्वीकार किया उक्त आरोपियों से एक लाख पचास हजार रुपये का मशरुका विधिवत कार्यवाही कर जप्त किया गया।
प्रकरण में दिनांक 06.08.2021 को आरोपी (01) सौरभ अहिरवार पिता प्रेम अहिरवार उम्र 20 साल निवासी मढिया विठ्ठल नगर थाना केंट जिला सागर (02) शुमभ पिता डालचंद पटैल उम्र 19 साल निवासी बडी माता के पास चंदशेखर वार्ड सागर थाना मोतीनगर जिला सागर (03) प्रदीप पटैल पिता लक्ष्मण पटैल उम्र 20 साल निवासी नाचन दास की गली थाना कोतवाली जिला सागर (04) कृष्णा उर्फ विक्की पात जयनारायण विश्वकर्मा उम्र 26 साल निवासी वल्लभ नगर वार्ड थाना मोतीनगर जिला सागर (05) शुभम पिता वृंदावन राय उम्र 27 साल निवासी बहेरिया साहनी हाल शिवा टायर के पास सुभाष नगर सागर थाना मोतीनगर जिला सागर (06) विशाल पिता देवकीनंदन विश्वकर्मा उम्र 24 साल निवासी संतोष पुरा सागर थाना मोतीनगर जिला सागर (07)शेलू उर्फ शैलेन्द जैन पिता सुमत कुमार जैन उम्र 32 साल निवासी यादव होटल के पास सुभाष नगर सागर थाना मोतीनगर जिला सागर को गिरफ्तार किया गया। जो उक्त आरोपीगणों को माननीय न्यायालय पेश किये जाता है। पुलिस टीम का सराहनीय योगदान
निरीक्षक अनिल सिंह थाना प्रभारी थाना केंट ,उपनिरी0 के.एन. अरजरिया, प्र0आर0 244 मणीशंकर मिश्रा, प्र0आर0 74 भवानीशकर व्यास, आर0 846 हरिसिंह आर0, आर0 1319 सोनू जगमोहन समस्त थाना केंट जिला सागर

