थाना बीना पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, चोरों से कुल 5 लाख रू के जेवर व नगदी बरामद
सागर-
घटना का संक्षिप्त विवरण:- जवाहर वार्ड बीना निवासी बर्तन व्यापारी राजेश पिता स्व. रामगोपाल ताम्रकार परिवार के साथ दिनांक 27.07.21 को मथुरा वृंदावन गया था। दिनांक 01.08.21 को रात्रि में वापिस घर आया तो घर का बाहर का ताला लगा था अन्दर पहुंचा तो ऊपर पूजा वाले कमरे का ताला टूटा था कमरे में अलमारी, सूटकेश, पलंग पेटी खुले पडे थे, सामान बिखरे थे अलमारी में रखा सोने चांदी के जेवर सोने की संतान सात की चूड़ी, एक सोने का हार, 06 लेडीज अंगूठियां, कान के सोने के 04 जोड़ी टाप्स, चांदी के पुराने व नये जेवर कमरबंद, संतान सात की चूड़ी, पायल, बिछड़ी, ब्रेशलेट बगैरा चिल्लर एवं नगदी रुपये चोरी जाने की रिपोर्ट पर अप.क्र. 517/21 धारा 457,380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान किया गया तथा अज्ञात चोरों एवं चोरी गये जेवरों की पतासाजी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर द्वारा टीम गठित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अज्ञात चोर एवं चोरी गई संपत्ति की पतारसी हेतु हर संभव व सार्थक प्रयास कर दिनांक 26.08.21 को आरोपी आकाश पिता रामचरण कुशवाहा उम्र 24 साल निवासी जवाहर वार्ड बीना एवं दिनांक 28.08.21 को दो बाल अपचारी बालकों को गिरफ्तार किया जाकर चोरी किये गये जेवर सोने का हार, सोने के तीन मंगलसूत्र,सोने के 04 टाप्स, सोने की चेन, सोने की 03 अंगूठी कुल 60 ग्राम सोना व 03 किलो चांदी के जेवर,43,000/- रुपये नगदी व 5-6 हजार रुपये के सिक्के बरामद किये है। कुल 05 लाख रुपये का जेवर नगदी बरामद किये गये है। घटना का एक आरोपी फरार है। जिसको तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जावेगा।