पंचवटी होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ 13 महिला, पुरुषों को संदिग्ध हालत में पकड़ा

0
429

पंचवटी होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ 13 महिला पुरुषों को संदिग्ध हालत में पकड़ा

सागर-
सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र में बंडा रोड स्थित पंचवटी लॉज में बुधवार को पुलिस ने दबिश देकर सेक्स रैकेट
पकड़ा है। कार्रवाई के दौरान लॉज के अलग-अलग कमरों से पुलिस ने 9 युवक और 4 युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है। वहीं लॉज के मैनेजर को भी गिरफ्तार किया गया है। मामले में महिला थाना पुलिस कार्रवाई कर रही है।
सूचना के अनुसार बंडा रोड स्थित पंचवटी लॉज में लंबे समय से देह व्यापार का धंधा चलने की सूचना मिल रही थी। मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही पुलिस टीम ने लॉज में दबिश दी। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने लॉज के कमरों की सचिंग की तो युवक-युवतियां मिले। जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया। इसी बीच मौका पाकर एक युवती  लॉज के पीछे के रास्ते से भागने में सफल हो गई। पुलिस युवक और युवतियों को पकड़कर थाने लाई है। जहां उसने पूछताछ की जा रही है।इसके अलावा मामले में पुलिस ने लॉज मैनेजर देवी सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देहव्यापार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
सागर, दमोह, देवरी के युवक-युवती पकड़ाए
इस दौरान पुलिस ने 9 युवक और 4 युवतियों को पकड़ा है। पकड़ाई युवतियां सागर शहरी क्षेत्र, गढ़ाकोटा, देवरी की निवासी है। वहीं युवक दमोह, खिमलासा और सागर के रहने वाले हैं। मामले में पुलिस सैक्स रैकेट का धंधा चलाने वाले मुख्य आरोपी के संबंध में जानकारी जुटा रही है। वहीं होटल मालिक पर भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
एडीशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा ने बताया मुखबिर की सूचना पर पंचवटी लॉज में दबिश दी गई।यहां सेक्स रैकेट पकड़ा गया। पुलिस कार्यवाही जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here