सागर पुलिस ने किया लूट का खुलासा, 4 लुटेरे पुलिस गिरफ्त में, लूटा गया माल बरामद
सागर-
दिनांक 25/08/2021 को फरियादी मदन पटैल पिता राजू पटैल उम्र 35 वर्ष निवासी तिलक वार्ड थाना गढ़ाकोटा ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 24/08/2021 को इसके रिश्तेदार मुरारी पटेल पिता जयराम पटैल उम्र 60 वर्ष निवासी चंडी जी वार्ड थाना हटा जिला दमोह के अपनी बिना नंबर की स्कूटी से सागर से गढ़ाकोटा तरफ आ रहे रात्रि करीब 08:00 बजे पराई की तलैया के पास किसी अज्ञात व्यक्ति ने लाठी मारी जो मुह एवं नाक में लगी एवं अज्ञात व्यक्तियो द्वारा उनसे मोबाइल तथा 4600 रूपये नगद छीन लिये। रिपोर्ट पर पर अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध थाना सानौधा में अपराध क्र. 280/21 धारा 394 ता.हि. कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के निर्देशन एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय सागर तथा श्रीमान एस.डी.ओ.पी. महोदय रहली के मार्गदर्शन में आरोपीगणो की तलाश की गई। मुखबिर तंत्र को सक्रीय किया गया संदेहियो से पंछतांछ की गई। जो रज्जान यादव, पवन यादव, गोवर्धन यादव एवं मुनीम यादव द्वारा घटना घटित करना पाया गया। आरोपीगणो की तलाश की गई जो दिनांक 28/08/21 को आरोपी पवन यादव पिता रामसहाय यादव उम्र 26 वर्ष निवासी बरपानी एवं दिनांक 30/08/21 को आरोपीगण अतल उर्फ मनीम यादव पिता रामसहाय यादव उम्र 25 वर्ष, गोवर्धन उर्फ गोल्डी यादव पिता श्रीराम यादव उम्र 26 वर्ष एवं रज्जन पिता नंदराम यादव उम्र 32 वर्ष निवासियान बरपानी थाना सानौधा को गिरफ्तार कर मशरूका 2700 रूपये जप्त किये गये बाद आरोपियो को न्यायिक हिरासत में माननीय न्यायालय जे.एम.एफ.सी. सागर के समक्ष पेश कर भेजा गया।