आंखो मे मिर्ची डालकर बुलेरो वाहन लूटने वाले 5 डकैतों को सागर पुलिस ने किया गिरफ़्तार, लूटा गया वाहन जप्त
सागर-
घटना का विवरण – दिनांक 21.0.2021 को फरियादी द्वारा थाना बांदरी में आकर रिपोर्ट किया कि एक व्यक्ति द्वारा जैसीनगर बेगमगंज जाने के लिये मेरी बुलेरो कार किराये पर ली थी शाम करीब 05;30 बजे ड्रायवर उस व्यक्ति को कार मे बैठाकर निकला। बिलहरा रोड़ पर सूनसान इलाके में तीन लोगों ने मेरी कार को रोकने का प्रयास किया। ड्रायवर द्वारा कार ना रोकने पर कार मे बैठे व्यक्ति द्वारा कार को रूकवा दिया। इसके बाद उसके अन्य साथियों द्वारा ड्रायवर की आंख मे मिर्च झौंक कर उससे मोबाइल, 400 रूपये व कार की चाबी छीन ली तथा ड्रायवर की आंखो पर पट़टी बांध कर उसे रूद्राक्ष ढ़ाबे के पास छोड़कर फरार हो गये। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना बांदरी द्वारा अप0क्रमांक 0/21 पर प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रकरण थाना सुरखी पुलिस को अवगत कराया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के परिपालन में कार्य करते हुए थाना सुरखी पुलिस द्वारा उक्त घटना पर से अज्ञात लुटेरों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 312/21 धारा 394,341,365 इजाफा धारा 395 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया एवं आरोपियो की गिरप्तारी हेतु मुखबिर पाबंद किये गये।
दौरान विवेचना तकनीकी साक्ष्यो एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 24.08.2021 को थाना प्रभारी सुरखी श्री रामू प्रजापति को ज्ञात हुआ कि दिनांक 21.08.2021 को बिलहरा रोड़ पर हुई बुलेरो लूट की घटना में संलिप्त लुटेरों को मुंगावली के पास देखा गया है। उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी सुरखी द्वारा स्वंय व उनि0 शशिकांत गुर्जर तथा उनि0 सुनील शर्मा के नेतृत्व में थाना बल की तीन टीम बनाकर मुंगावली क्षेत्र की घेराबंदी की। पुलिस घेराबंदी की सूचना मिलते ही दो संदिग्ध बदमाशों ने भागने का प्रयास किया जिनको पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये बदमाशों से पूछताछ करने पर उन्होने अपने नाम अंकित राय, राजा उर्फ राजकुमार अहिरवार बताये। गिरफ्तार लुटेरों ने पुलिस पूछताछ मे बताया कि उन्होने दिनांक 21.08.2021 को अपने साथी को एक बुलेरों कार किराये पर लेने भेजा। उसके बाद हमारा एक साथी बुलेरो को ड्रायवर के साथ बिलहरा रोड़ स्थित सूनसान इलाके में ले गया जहां हमने अपने साथियों के साथ मिलकर बुलेरों को रोकने का प्रयास किया, जब ड्रायवर ने बुलेरो कार को नही रोका तो हमारे साथी द्वारा कार को रूकवा दिया गया। जिस पर से हमने उक्त कार के ड्रायवर की आंखों मे मिर्च डालकर उससे कार व सामान लूट लिया। लूट करने के बाद मैं अपने तीन साथियों के साथ अपनी इंडिगों गाड़ी से लूटी गई बुलेरो कार लेकर मुगांवली आ गया तथा मेरे अन्य दो साथीगण भोपाल की ओर निकल गये। गिरफ्तार लुटेरों की निशानदेही पर थाना सुरखी पुलिस द्वारा थाना बल की टीम भेज कर दिनांक 25.08.2021 को उनके एक साथी प्रमोद लोधी को मुंगावली से तथा अन्य 02 साथियों आनंद दुबे व राजीव रंजन को सांची से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार लुटेरों के पास से पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त इंडिगो कार को जप्त कर लिया गया तथा उनकी निशानदेही पर लूटी गई बुलेरो कार को सागर से बरामद कर लिया गया। थाना सुरखी पुलिस द्वारा उक्त सभी लुटेरों को थाना सुरखी के अपराध क्रमांक 312/21 धारा 394,341,365 इजाफा धारा 395 भादवि के प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायालय से रिमांड पर लिया जाकर घटना के संबंध में और अधिक पूछताछ की जा रही है। पकड़े गये लुटेरों में से एक बदमाश पर थाना मुंगावली में चोरी, अवैध शराब, बलात्कार व मारपीट तथा एक अन्य साथी पर थाना मुंगावली मे हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध है।
बरामद मशरूका: बुलेरो कार क्रमांक व घटना में प्रयुक्त इंडिगो कार व मिर्च पाउडर।
सराहनीय भूमिकाः उक्त लुटेरों का गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी सुरखी श्री रामूप्रजापति, उनि शशिकांत गुर्जर, उनि सुनील शर्मा, सउनि विमल परस्ते, सउनि लक्ष्मी मिश्रा, राजपाल सिंह राजपूत, प्रआर. भोला यादव, रविकांत, अंकित, बृजेश शर्मा, प्रदीप शर्मा, लखन यादव, बदन सिंह, वीरेन्द्र यादव, राजेन्द्र सिंह लोधी, नीरज सिंह राठौर की सराहनीय भूमिका रही।