सभी एसडीएम आयुष्मान कार्ड प्रगति की करें समीक्षा-कलेक्टर श्री सिंह
सागर–
शासन की महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान कार्ड के माध्यम से गरीब, वंचित और कमजोर तबके के पात्र हितग्राहियों को निःशुल्क इलाज प्रदान करने की सुविधा मिलती है। जिले में आयुष्मान कार्ड की प्रगति के लिए आयुष्मान मित्र के माध्यम से हितग्राहियों के कार्ड बनवाए जा रहे हैं।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि, सभी एसडीएम आयुष्मान कार्ड प्रगति की नियमित रूप से समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि, आयुष्मान योजना शासन की महत्वकांक्षी योजना में से एक है। सभी पात्र हितग्राहियों को शासकीय एवं चिन्हित की गई निजी चिकित्सालयों में स्वास्थ्य लाभ दिये जाने का प्रावधान है।
कलेक्टर श्री सिंह ने नगर निगम कमिश्नर ,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, समस्त नगर पालिकाओं के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ,एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कार्य योजना बनाएँ और प्रत्येक सप्ताह इसकी समीक्षा करें।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री आरपी अहिरवार, सीईओ ज़िला पंचायत श्री इच्छित गड़पाले, सिटी मजिस्ट्रेट श्री सीएल वर्मा, समस्त ज़िला अधिकारी, समस्त एसडीएम भी मौजूद थे।