उत्सव के रूप में मनाए राशन वितरण कार्यक्रम
7 सितम्बर को आयोजित होगा अन्न-उत्सव
सागर –
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि राशन वितरण कार्यक्रम को उत्सव के रूप में मनाया जाए। उल्लेखनीय है कि, आगामी 7 सितम्बर को सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में अन्न-उत्सव का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री सिंह ने अन्नोत्सव के इस आयोजन के लिए खाद्य विभाग और राजस्व अधिकारियों को जरूरी तैयारियों के संबंध में निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक विकासखंड में कम से कम 2 आदर्श राशन वितरण केंद्र भी बनाएं जाएं। मुख्य अतिथि के लिए जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क किया जाए। दुकानवार हितग्राहियों की सूची बनाएं। इसके अतिरिक्त सभी दुकानों मे टेलीविजन सेट, इंटरनेट कनेक्शन, टेंट, माइक, कुर्सी, सजावट इत्यादि का उचित प्रबंध करें।
उन्होंने कहा कि अन्न उत्सव कार्यक्रम का सफल आयोजन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की प्राथमिकता में शामिल है। इसमें लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। समस्त संबंधित अधिकारी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर भी ध्यान दें। उन्होंने कहा कि वर्षा की स्थिति को ध्यान में रखते हुए टैंट आदि की भी उचित व्यवस्थाएं कराएं