राखी दुकानदार पाॅलीथीन का उपयोग ना कर कपड़े या कागज से बने बैग का इस्तेमाल करें  निगमायुक्त

0
43

राखी दुकानदार पाॅलीथीन का उपयोग ना कर कपड़े या कागज से बने बैग का इस्तेमाल करें  निगमायुक्त

सागर

नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार से शहर में राखी की दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने उनसे मुलाकात की एवं दुकान लगाने हेतु जगह देने अनुमति हेतु मांग की।

इस संबंध में नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी.अहिरवार ने बताया कि सावन का महीना चल रहा है इसलिये आपको लोगों को दुकान लगाने की नगर निगम द्वारा पूर्व की भांति अनुमति अस्थायी तौर पर दी जायेगी लेकिन शहर को स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाये रखने हेतु आपकी जिम्मेवारी है कि अपनी दुकान में पाॅलीथीन का उपयोग ना करें बल्कि कपड़ा या कागज से बने थैलों में ग्राहकों को सामग्री दें अपनी दुकान में आवश्यक रूप से डस्टबिन रखें जिसमें दुकान से निकलने वाले कचरे को डाले और कोरोना संकमण से बचाव हेतु स्वयं मास्क लगाये और ग्राहकों को भी मास्क लगाने हेतु प्रेरित करें साथ ही दुकान पर भीड़ एकत्रित ना होने दें और ग्राहकों के बीच एक निश्चित दूरी बनायें रखने में समझाईस दें।

जनसंपर्क प्रभारी

नगर पालिक निगम सागर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here