अमृत महोत्सव के अंतर्गत किसानों के लिए खाद्य एवं पोषण विषय पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

अमृत महोत्सव के अंतर्गत किसानों के लिए खाद्य एवं पोषण विषय पर आयोजित हुआ कार्यक्रम 

सागर-

आज दिनांक 26 अगस्त 2021 को भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत किसानों के लिए खाद्य एवं पोषण विषय पर  कृषि विज्ञान केंद्र, सागर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय कृषि मंत्री माननीय श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने बर्चुअल के माध्यम से किसानों को संबंधित विषय पर संवोधित करते हुए कहाॅ कि कृषि के क्षेत्र में भारत पूरे विश्व में प्रथम अथवा द्वितीय स्थान पर बना हुआ हैं। इस अवसर पर देश के कुल 722 कृषि विज्ञान केन्द्र एवं उससे जुड़े हुए समस्त कृषको को कृषि की उन्नत तकनीकी को अपनाते हुऐ आत्मनिर्भर बनने के लिए पे्ररित किया तथा वर्तमान में उन्होने उच्च गुणवत्ता युक्त रसायन मुक्त पोषण तत्वो से भरपूर खाद्य पदार्थो का उपयोग करने की सलाह दी।

इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डाॅ0 के.एस.सादव के मार्गदर्शन में वैज्ञानिकद्वय डाॅ0 ममता सिंह, डाॅ0 वैशाली शर्मा ने लगभग 40 – 45 कृषक एवं कृषक महिलाओ को विविध विषयो पर प्रशिक्षण प्रदान किया। साथ ही केन्द्र पर लगाई गई उन्नत किस्म प्रदर्शनी के साथ – साथ विभिन्न प्रदर्शन इकाईयों का भ्रमण कराया गया तथा किसानों को गेंदा बीज वितरण किया गया। इस अवसर पर प्थ्थ्क्ब् की परियोजना समन्वयक श्रीमति संजू त्रिपाठी, सह परियोजना श्रीमति द्रोपती धु्रवे भी उपस्थित रही।

 

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top