थाना गौरझामर एवं केसली पुलिस ने संयुक्‍त कार्यवाही कर लग्‍जरी कार से पकडी 26 पेटी देशी शराब

0
79

थाना गौरझामर एवं केसली पुलिस ने संयुक्‍त कार्यवाही कर लग्‍जरी कार से पकडी, 130000 रूपये की 26 पेटी देशी शराब

सागर-   

दिनांक 17/18-08-21 की रात्रि गौरझामर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्‍त हुई कि एक होंडा सिटी कार सिल्‍वर कलर मे अवैध शराब परिवहन हो रहा है जो केसली से रहली तरफ जा रही है। जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक महोदय अतुल सिंह को देकर उचित निर्देशन प्राप्‍त कर गौरझामर पुलिस द्वारा त्‍वरित कार्यवाही करते हुये थाना केसली पुलिस से संपर्क कर संयुक्‍त कार्यवाही करते हुये उक्‍त वाहन का पीछा किया गया जिसे थाना गौरझामर के ग्राम सालावारा के पास रहली मैन रोड पर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर दबिश देकर कार क्र एमपी 09 सीए 0333 को रोका जिसमे सवार अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले जिनका पुलिस द्वारा पीछा किया गया जो भागने मे कामयाब रहे। कार को चैक करने पर उक्‍त कार मे 26 पेटी (1300 पाव) लाल मशाला शराव कुल 234 लीटर कीमती करीब 130000 रूपये की मिली जिसे विधिवत कार्यवाही करते हुये अवैध शराब एवं कार क्र एमपी 09 सीए 0333 कीमत 2 लाख रू को जप्‍त किया जाकर थाना गौरझामर मे अप0 क्र0 207/21 धारा 34(2) आबकारी एक्‍ट के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया। फरार आरोपी की तलाश जारी है।

            उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी गौरझामर अरविंद सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी केसली मकसूद अली, सउनि प्रेमनारायण शुक्ला,सउनि जमनाप्रसाद रजक,प्रआर.1115 सेवकराम आरक्षक 1748 प्रवेश कुंतल,आरक्षक 1749 गुडडू शर्मा,आरक्षक 821 पवन,आरक्षक विनोद का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here